Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपत्ति के लालच में बेटे ने दी पिता की हत्या की सुपारी Haridwar News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 11:29 AM (IST)

    आदर्श नगर के कारोबारी के बेटे ने ही संपत्ति के लालच में पिता की हत्या कराने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने बेटे और हमले की योजना में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार किए।

    संपत्ति के लालच में बेटे ने दी पिता की हत्या की सुपारी Haridwar News

    रुड़की, जेएनएन। आदर्श नगर के कारोबारी के बेटे ने ही संपत्ति के लालच में पिता की हत्या कराने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पिता का अपने भाई और भतीजों के प्रति लगाव होने पर बेटे ने यह साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने बेटे और हमले की योजना में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार किए हैं। दो शूटर समेत चार लोग फरार हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 29 जनवरी की रात को दुकान से घर लौट रहे मिठाई कारोबारी रामपाल को बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे। कारोबारी के सिर और पीठ में दो गोली लगी थी। देहरादून के अस्पताल में घायल का उपचार जारी है। 

    इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, एसआइ अंकुर शर्मा और एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह को जांच में पता चला कि घटना में कारोबारी के बेटे विपिन का हाथ है। विपिन अपने पिता से अलग रहता है। पुलिस ने इसी आधार पर विपिन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि संपत्ति के लालच में उसने ही घटना का तानाबाना बुना था। 

    उसे आशंका थी कि पिता के भतीजों के साथ रहने के चलते पूरी संपत्ति उनके ही नाम हो जाएगी। इसके चलते ही बेटे ने अपने ममेरे भाई मनोज निवासी ग्राम मछेरी, थाना दौराला मेरठ और उसके गांव के ही दोस्त गुरविंद्र राठी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। विपिन ने इसके लिए गुरविंद्र को 10 लाख की सुपारी दी थी। 

    गुरुविंद्र ने अपने दोस्त प्रमोद जाट निवासी धर्मावाला थाना विकासनगर को योजना में शामिल किया। प्रमोद जाट ने अपने यहां नौकरी करने वाले छोटा निवासी सिसौली और एक अन्य शूटर को हत्या के लिए तैयार किया। प्रमोद जाट ने अपने परिचित बाइक मैकेनिक शहजाद निवासी नौगांव, थाना मिर्जापुर, सहारनपुर को भी अपने साथ मिलाया। 

    शहजाद ने बाइक का इंतजाम कराया। योजना के मुताबिक 29 जनवरी को छोटा और एक अन्य शूटर बाइक से आदर्श नगर पहुंचे। विपिन ने छोटा को तमंचा दिया और रैकी की। कारोबारी के दुकान से निकलते ही शूटर छोटा ने कारोबारी को दो गोली मारी और फरार हो गए। 

    पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विपिन से ली जानकारी पर शहजाद और प्रमोद जाट को उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि दो शूटर समेत अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है।

    नामजद आरोपितों को मिली क्लीन चिट

    कारोबारी को गोली मारने की घटना में भतीजे ने अपने दामाद रजत और त्रिलोक शर्मा समेत तीन पर जानलेवा हमला करने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला था कि इस घटना में किसी और का हाथ है। हालांकि पुलिस ने रजत शर्मा को हिरासत में लिया था। असली गुनाहगार सामने आने के बाद अब नामजद आरोपितों को क्लीन चिट मिल गई। 

    यह भी पढ़ें: रुड़की में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारी, लोगों में दहशत Haridwar News

    पुलिस को चकमा देने का खूब हुआ प्रयास 

    घटना में शामिल आरोपित पुलिस को चकमा देने के लिए वाट्सएप पर बात करते थे। यही नहीं घटना के बाद गुरविंद्र और प्रमोद जाट इलाहाबाद चले गए थे। ताकि कोई उन पर शक न करे। विपिन भी लगातार कोतवाली आता रहा, लेकिन पुलिस को चकमा नहीं दे सके।

    यह भी पढ़ें: आपसी विवाद में छात्र का सिर फूटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा