रुड़की में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारी, लोगों में दहशत Haridwar News
रुड़की शहर के आदर्श नगर में रात के समय एक कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी। कारोबारी को दो गोली लगी है। घटना के बाद आनन-फानन घायल कारोबारी को हायर स ...और पढ़ें

रुड़की, जेएनएन। रुड़की शहर के आदर्श नगर में रात के समय एक कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी। कारोबारी को दो गोली लगी है। घटना के बाद आनन-फानन घायल कारोबारी को हायर सेंटर भेजा है। इस मामले को रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी रामपाल कश्यप की आदर्श नगर में ही मिठाई की दुकान है। बुधवार की रात करीब 8:30 बजे वह पैदल ही कहीं जाने के लिए दुकान से निकले। जैसे ही वे दुकान से कुछ आगे एक चौराहे के पास पहुंचे तो पीछे से दो बदमाश आ धमके। इससे पहले कि कारोबारी कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार दी।
एक गोली उनके कमर तो दूसरी गोली सिर में लगी। गोली लगते ही बदमाश फरार हो गए। वहीं गोली लगने पर कारोबारी जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने कारोबारी को लहूलुहान हालत में देखा और इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अमरजीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने कारोबारी को लगी दोनों गोली निकाल दी। इसके बाद चिकित्सकों ने घायल कारोबारी को हरिद्वार के एक अस्पताल में भेजा है।
अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि बदमाश पैदल आए थे या बाइक से। घटना की वजह भी अभी पता नहीं चल पाई है। हालांकि मामले को रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: आपसी विवाद में छात्र का सिर फूटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी देहात स्वप्न किशोर का कहना है कि अभी घटना की वजह पता नहीं चल पायी है। बदमाश किस वाहन पर आए थे यह भी नहीं पता चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। कारोबारी की हालत में सुधार होने पर जानकारी ली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।