Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपसी विवाद में छात्र का सिर फूटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 01:30 PM (IST)

    एक निजी संस्थान के दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्र का सिर फोड़ दिया और दो अन्य छात्रों से भी मारपीट की। पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आपसी विवाद में छात्र का सिर फूटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर बिधौली क्षेत्र के एक निजी संस्थान के दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्र का सिर फोड़ दिया और दो अन्य छात्रों से भी मारपीट की। घायल छात्र की तहरीर पर पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रेमनगर के एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रेमनगर बिधौली स्थित एक संस्थान के छात्र हिमांशु निवासी लक्ष्मण चौक ने इस मामले में तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि शुक्रवार रात वह अपनी बाइक से हॉस्टल जा रहा था। उसके साथ उसके दो साथी भी थे। हॉस्टल के नजदीक ही होंडा सिटी कार में बैठे युवकों ने उसके दोस्तों को रोक लिया। जब उन्होंने रोकने का कारण पूछा तो युवकों ने खुद को एक संस्थान का छात्र बताया और उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया और उसके साथियों के साथ भी मारपीट की। हिमांशु ने बताया कि आरोपित नशे में थे। इसके बाद आरोपित उसकी बाइक और हॉस्टल का शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है। तहरीर के आधार पर छात्र जयेश प्रसाद, विशाल, जयकिशन, रक्षित जोशी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: पिटाई का बदला लेने के लिए लगाई थी पूर्व फौजी के घर आग, किशोर गिरफ्तार

    डेढ़ किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

    नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक किलो 50 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कुंदन उर्फ  लकी निवासी सपेरा बस्ती के रूप में हुई है, जिसे हरिद्वार बाईपास पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: पूर्व फौजी को परिवार समेत घर में जलाने की कोशिश, पड़ोसियों ने बुझाई आग