आपसी विवाद में छात्र का सिर फूटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एक निजी संस्थान के दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्र का सिर फोड़ दिया और दो अन्य छात्रों से भी मारपीट की। पुलि ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर बिधौली क्षेत्र के एक निजी संस्थान के दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्र का सिर फोड़ दिया और दो अन्य छात्रों से भी मारपीट की। घायल छात्र की तहरीर पर पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रेमनगर के एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रेमनगर बिधौली स्थित एक संस्थान के छात्र हिमांशु निवासी लक्ष्मण चौक ने इस मामले में तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि शुक्रवार रात वह अपनी बाइक से हॉस्टल जा रहा था। उसके साथ उसके दो साथी भी थे। हॉस्टल के नजदीक ही होंडा सिटी कार में बैठे युवकों ने उसके दोस्तों को रोक लिया। जब उन्होंने रोकने का कारण पूछा तो युवकों ने खुद को एक संस्थान का छात्र बताया और उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया और उसके साथियों के साथ भी मारपीट की। हिमांशु ने बताया कि आरोपित नशे में थे। इसके बाद आरोपित उसकी बाइक और हॉस्टल का शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है। तहरीर के आधार पर छात्र जयेश प्रसाद, विशाल, जयकिशन, रक्षित जोशी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पिटाई का बदला लेने के लिए लगाई थी पूर्व फौजी के घर आग, किशोर गिरफ्तार
डेढ़ किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक किलो 50 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कुंदन उर्फ लकी निवासी सपेरा बस्ती के रूप में हुई है, जिसे हरिद्वार बाईपास पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।