हरिद्वार में जमीनी विवाद को लेकर बवाल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा Haridwar News
मंगलौर क्षेत्र के थिथकी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बवाल हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव की भी चर्चा रही। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हरिद्वार, जेएनएन। मंगलौर क्षेत्र के थिथकी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बवाल हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव की भी चर्चा रही। पुलिस ने मामले में एक पक्ष के पांच लोगों पर बवाल व जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाने की हिदायत दी है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथकी गांव में दो पक्षों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल है। इनमें से एक पक्ष अनुसूचित जाति का है। इस विवाद को लेकर रविवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। अनुसूचित जाति के योगेंद्र का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके पक्ष के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
इसमें परिवार के कई लोगों को चोट आई। चर्चा है कि इस दौरान मौके पर पथराव भी हुआ। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि जोगेंद्र की तहरीर पर आयुष, हिमांशु, पुलकित, राजन, पूर्वराज निवासी थिथकी पर एससीएसटी और बलवे का मुकदमा दर्ज किया है।
लॉकडाउन में मारपीट करने पर 29 पर मुकदमा
लॉकडाउन के दौरान थिथकी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दोनों तरफ से कई लोग आपस में भिड़े थे। विवाद के बाद पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले दोनों तरफ से 29 लोगों को चिह्न्ति किया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown के दौरान झगड़ा कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार
सरकारी राशन से भरा लोडर पकड़ा
मंडी के समीप एएसडीएम ने सरकारी खाद्यान्न से भरे राशन के लोडर को पकड़ लिया। मामले की जांच को तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है। फिलहाल मंडी प्रशासन को लोडर सौंप दिया है। सुबह के समय एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए रुड़की मंडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंडी के पास से सरकारी गेहूं, चावल से भरा एक ट्रक पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मंडी निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक एवं विपणन निरीक्षक को मौके पर बुला लिया। इसके बाद मामले की जांच-पड़ताल की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।