Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown के दौरान झगड़ा कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 08:56 PM (IST)

    खुशहालपुर गांव के कुरेशियान मोहल्ले में झगड़ा कर रहे चार लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।

    Uttarakhand Lockdown के दौरान झगड़ा कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

    विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। थाना सहसपुर अंतर्गत खुशहालपुर गांव के कुरेशियान मोहल्ले में झगड़ा कर रहे चार लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। सहसपुर थाने की पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपदा प्रबंध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम खुशहालपुर में शुक्रवार को दो पक्षों के चार लोग झगड़ा करने लगे। सूचना मिलने पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम ड्यूटी में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविंद्र नेगी मौके पर पहुंचे। ग्राम खुशहालपुर के कुरेशियन मौहल्ला ग्राम खुशहालपुर में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लघंन और धज्जियां उड़ाने वाले हुए चार लोग आपस में झगड़ा करते दिखाई दिए। जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

    पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान शौकीन, तौसीफ, फैजान, इफजाल सभी निवासीगण खुशहालपुर के रूप में बतायी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक के अनुसार चारों व्यक्ति आपस में लड़ाई-झगडा के दौरान एक-दूसरे से गुथमगुथा थे। राज्य सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन व सोशल डिस्टेनसिंग का उल्लघंन कर विधि के आदेश की अवज्ञा कर रहे थे। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था। चारों व्यक्तियों को मौके पर उनके जुर्म से अवगत कराया।

    ढालीपुर शिव मंदिर में चोरी का प्रयास

    विकासनगर में कोतवाली अंतर्गत ढालीपुर में चोर दीवार फांदकर शिवमंदिर में जा घुसे और मंदिर के दानपात्र ले जाने की कोशिश की। हालांकि इसी बीच मंदिर पुजारी आहट सुनकर नींद से जग गए और चोर दानपात्र परिसर में ही छोड़कर भाग निकले। पुजारी के सूचना देने पर हरबर्टपुर चौकी की पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुजारी ने चौकी में तहरीर दे दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के उल्लंघन में उत्‍तराखंड में 266 लोग गिरफ्तार, 52 मुकदमें दर्ज

    लॉकडाउन में चोर सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार की रात में चोरों ने ढालीपुर में मंदिर में चोरी का प्रयास किया। शिव मंदिर ढालीपुर के पुजारी अनुसूईया प्रसाद ने हरबर्टपुर चौकी में दी तहरीर में कहा कि गुरुवार की रात में एक चोर दीवार फांदकर मंदिर में घुस गया, जिससे मंदिर से दानपात्र उठाया। इसी बीच पुजारी की आंख खुल गयी, पुजारी ने चोर को देखा तो वह चिल्लाया। जाग होने पर चोर मंदिर परिसर में ही दानपात्र को छोड़कर दीवार फांदकर भाग निकला। पुजारी ने बताया की चोर त्रिशूल भी तोड़कर ले जाना चाहता था। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: ओवररेटिंग और अनियमितता में 10 दुकानदारों का चालान Dehradun News