Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown: ओवररेटिंग और अनियमितता में 10 दुकानदारों का चालान Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2020 11:22 AM (IST)

    काफी समय बाद नींद से जागे विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) विभाग का अभियान जारी रहा। 10 दुकानों में ही ओवररेटिंग और घटतौली जैसी अनियमितताएं मिलीं।

    Uttarakhand Lockdown: ओवररेटिंग और अनियमितता में 10 दुकानदारों का चालान Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। काफी समय बाद नींद से जागे विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) विभाग का अभियान जारी रहा। हालांकि, कार्रवाई में सुस्ती बरकरार रही। टीम को 10 दुकानों में ही ओवररेटिंग और घटतौली जैसी अनियमितताएं मिलीं। सभी दुकानदारों का चालान कर उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गुरुवार को प्रेमनगर, पंडितवाड़ी, मांडूवाला, भाऊवाला, गांधी रोड समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में आटा चक्की के साथ फल-सब्जी और किराना की दुकानों का निरीक्षण किया गया। 

    इस दौरान कई दुकानों पर तौल उपकरणों खासकर इलेक्ट्रॉनिक तराजू का सत्यापन नहीं मिला। कुछ लोगों ने बाट का भी एक-दो साल से सत्यापन नहीं कराया था।

    इन दुकानों का हुआ चालान

    सतीश प्रोविजन स्टोर गोरखपुर चौक, दयाशंकर जनरल स्टोर गोरखपुर चौक, मोहित जनरल स्टोर स्पेशल विंग प्रेमनगर, दुर्गा प्रोविजन स्टोर स्पेशल विंग प्रेमनगर, कान्हा स्टोर पंडितवाड़ी, पीआर मार्ट मांडूवाला, पंत प्रोविजन स्टोर मांडूवाला, मेहता जनरल स्टोर भाऊवाला चौक, सुनील प्रोविजन स्टोर भाऊवाला, दून सर्जिकल गांधी रोड।

    बुक डिपो का मालिक गिरफ्तार

    दुकान खोलने पर बुक डिपो संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि लालपुल के पास कॉपी-किताब की दुकान भी खुली हुई। इस मामले में नेशनल बुक डिपो के मालिक विनय कुमार को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

    महिला फार्मेसिस्टों की ड्यूटी हटाने की मांग

    क्वारंटाइन केंद्रों से महिला फार्मेसिस्टों ने भी उनकी ड्यूटी हटाने की मांग की है। इस संबंध में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य महानिदेशक और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। महिला नसिर्ंग स्टाफ ने क्वारंटाइन केंद्रों में कोरोना संदिग्ध पुरुषों के साथ ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया था।

    यह भी पढ़ें: रस्म अदायगी बना अभियान, तीन दिन में सिर्फ 37 चालान Dehradun News

    जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने महिला नर्सेज की ड्यूटी क्वारंटाइन केंद्रों से हटा दी थी। अब डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने भी क्वारंटाइन केंद्रों से महिला फार्मेसिस्ट की ड्यूटी हटाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने कहा कि महिला फार्मेसिस्ट की ड्यूटी लगानी ही है तो नई नियुक्तियां क्यों नहीं की जा रही हैं। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: उत्‍तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 75 केस दर्ज, 258 धरे 

    comedy show banner