Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग गए छात्र पर बेल्ट और लात-घूसों से हमला कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चिल्‍लाता रहा युवक; लेकिन नहीं रुके हाथ

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:04 PM (IST)

    Roorkee Crime रुड़की के रामनगर में कोचिंग सेंटर से बाहर निकले एक छात्र पर 10-12 युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने छात्र को लात-घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Roorkee Crime: कोचिंग गये छात्र पर बेल्ट और लात घूसों से हमला. Video Grab

    जागरण संवाददाता, रुड़की। Roorkee Crime: रामनगर में कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेने आये छात्र पर 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया। छात्र पर लात घूसे और बेल्ट से हमला कर दौड़ा-दौडा कर पीटा गया। छात्र ने जब अपने घर फोन किया तो उसका मोबाइल जमीन पर पटक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया। आरोपितों ने पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Chardham यात्रियों के लिए बढ़िया सुविधा, मोबाइल एप पर मिलेगा यात्रा का रियल टाइम अपडेट

    सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोत मोहल्ला निवासी मुनीत राजपूत ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उसका बेटा रामनगर स्थित गली नंबर दो में कोचिंग कर रहा है। बुधवार की शाम को वह कोचिंग से बाहर आया। इसी बीच वहां पर छह से सात स्कूटी पर सवार होकर करीब 12 युवक आये।

    लात-घूसों और बेल्ट से हमला

    युवक उसे खींचकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुनसान जगह पर ले गये। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। युवकाें ने उस पर लात-घूसों और बेल्ट से हमला कर दिया। उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा। छात्र चिल्लाता रहा, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आया।

    वहीं युवकों ने उसकी पिटाई की वीडियों भी बना ली। छात्र ने मोबाइल निकालकर अपने पिता को फोन किया। उसके पिता उस समय सहारनपुर गये थे। फोन करने से गुस्साये युवकों ने मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। इसके बाद पिता ने अपने घर फोन कर परिवार के लोगोंं को मौके पर भेजा। परिवार के लोगाें ने उसे किसी तरह से हमलावरों से बचाया।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी रेल टनल, जिसकी खोदाई में रेलवे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    इसी बीच आरोपितों ने एक इंस्टाग्राम आइडी से पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पिता ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।

    गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।