Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 06:21 PM (IST)

    भगवानपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    भगवानपुर, जेएनएन। भगवानपुर थाना क्षेत्र के बढ़ेडी बुजुर्ग गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर थाना क्षेत्र के बढ़ेडी गांव निवासी अर्जुन कुमार की शादी चार साल पहले दिनारपुर गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच मन मुटाव चल रहा था। जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। रविवार को युवक की सास और पत्नी बढ़ेडी गांव आए हुए थे, रात को उनके बीच बातचीत हुई। सुबह के समय परिवार के लोग तो खेतों पर काम करने के लिए चले गए। लेकिन इस बीच पड़ोसियों ने अर्जुन के मुंह से झाग निकलता देखा तो शोर मचा दिया। साथ ही खेत पर गए परिजनों को भी जानकारी दी।

    सुबह परिजन अर्जुन को लेकर करौंदी स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे और उसको भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार्यवाहक एसओ मनोज ममगाईं ने बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा सीताराम ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भतीजे को जहर देकर मारा गया है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में रोडवेज बस स्टैंड पर मिला पंजाब के युवक का शव

    यह भी पढ़ें: युवक की संदिग्ध हालत में मौत, दंपती पर हत्या का मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: परिवार में हुआ था खूनी संघर्ष, दो फरार आरोपित गिरफ्तार