Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में रोडवेज बस स्टैंड पर मिला पंजाब के युवक का शव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 21 Apr 2019 12:27 PM (IST)

    हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार को एक युवक का शव मिला। युवक की शिनाख्त पंजाब के तरनतारन जिले के रूप में हुई है। का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।

    Hero Image
    हरिद्वार में रोडवेज बस स्टैंड पर मिला पंजाब के युवक का शव

    हरिद्वार, जेएनएन। रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार को एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर युवक की शिनाख्त की। युवक पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के दुकानदारों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की। बाद में युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई। उनकी जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पर युवक की शिनाख्त हरमन दीप सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम हरहाली, जिला तरनतारन पंजाब के रूप में हुई। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके हरिद्वार पहुंचने पर ही पता चल पाएगा कि वह हरिद्वार कैसे पहुंचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: युवक की संदिग्ध हालत में मौत, दंपती पर हत्या का मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: परिवार में हुआ था खूनी संघर्ष, दो फरार आरोपित गिरफ्तार