Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीआइएसएफ अधिकारी के घर में चोरी का मामला, नौकरानी और उसके प्रेमी से पूछताछ

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2019 07:03 PM (IST)

    आर्यनगर में बंद मकान में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने नौकरानी और उसके प्रेमी से पूछताछ की है। ...और पढ़ें

    सीआइएसएफ अधिकारी के घर में चोरी का मामला, नौकरानी और उसके प्रेमी से पूछताछ

    हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर के आर्यनगर में बंद मकान में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने नौकरानी और उसके प्रेमी से पूछताछ की है। पुलिस को घटना में उनकी भूमिका पर शक है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा भी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हरिद्वार जिले में ज्वालापुर के आर्यनगर में सीआइएसएफ अधिकारी और किरायेदार बैंक मैनेजर के घर से लाखों रुपये की नगदी और जेवरात चोरी कर लिए गए थे। जब घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त मकान मालिक का परिवार दिल्ली गया हुआ था, जबकि किरायेदार देहरादून गई हुई थी। इस मामले में किरायेदार माला देवी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है। इसके साथ ही उसके प्रेमी को भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई होनी वाली है। 

    फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि नौकरानी ने ही जेवरात और नगदी चुराई है। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक घर के अंदर से चोरी कर निकलता दिख रहा है। इसलिए उसके प्रेमी का हाथ होने की आशंका भी बनी हुई है। कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, मौके से ट्रक भी बरामद