पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, मौके से ट्रक भी बरामद
रुड़की के सिडकुल बाईपास मार्ग से रात को चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपित को भी धर दबोचा है।
हरिद्वार, जेएनएन। सिडकुल बाईपास मार्ग से बुधवार रात चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपित को भी धर दबोचा है। पुलिस ने तितावी मुजफ्फरनगर से आरोपित को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके खिलाफ ट्रक चोरी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिडकुल की महादेव कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार पुत्र बाबू राम का ट्रक हर रोज की तरह सिडकुल बाईपास मार्ग सलेमपुर पर खड़ा रहता था। बुधवार की रात किसी समय वाहन चोर ने ट्रक पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता सुबह उस वक्त लगा जब ट्रक मालिक अशोक कुमार ट्रक लेने आया।
मौके पर वाहन न देख उसके होश उड़ गये। इधर-उधर तलाश करने के बाद उसने सिडकुल पुलिस को ट्रक चोरी की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। आरोपित के बारे में जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा उसके घर पहुंचे। उन्होंने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपित को धर दबोचा। पकड़े गये वाहन चोर ने अपना नाम शहनवाज पुत्र अब्ब्बास निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोप में उसका चालान कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।