पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, 70 पेटी देशी शराब बरामद
हरिद्वार में पुलिस ने उत्तरप्रदेश से लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी। साथ ही दो लोगों को धर दबोचा है।
झबरेड़ा, जेएनएन। झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान उप्र के सहारनपुर जिले से ला रहे देशी शराब की एक खेप पकड़ी है। लोडर में 70 पेटी देशी शराब के साथ दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। इसमें एक आरोपित सहारनपुर का है, जबकि दूसरा रुड़की का रहने वाला है।
झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सहारनपुर से झबरेड़ा थाने की ओर आने वाले मार्ग से शराब की एक बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने बार्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक लोडर झबरेड़ा की ओर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर लोडर चालक ने वापस मोड़कर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने लोडर की तलाशी ली तो उसमें 70 पेटी देशी शराब भरी हुई थी। यह शराब सहारनपुर से लाई गई थी। एसओ झबरेड़ा रविन्द्र शाह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शान मोहम्मद निवासी ग्राम सुनहेटी गाडा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर और उत्तम कुमार निवासी कृष्णानगर कोतवाली गंगनहर रुड़की है। दोनों इस शराब को बेचने के लिए लाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।