Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर तस्कर, 15 पेटी शराब बरामद Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 05:30 PM (IST)

    अवैध शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 15 पेटी शराब बरामद की गई है।

    Hero Image
    पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर तस्कर, 15 पेटी शराब बरामद Dehradun News

     देहरादून, जेएनएन। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 15 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने शराब ढोने में प्रयुक्त की गई कार को भी सीज कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार से शराब तस्करी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने पुरानी बाईपास चौकी के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। यहां एक सेंट्रो कार को रोका, जिसमें सवार दोनों व्यक्ति वहां से भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। कार की चेकिंग की तो उसमें अवैध तरीके से ले जाई जा रही 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

    पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम गणेश पुत्र मुरारी लाल निवासी लेन नंबर एक भागीरथी पुरम, टी-स्टेट बंजारावाला और योगेश सिंह बोरा पुत्र दलीप सिंह बोरा निवासी ग्राम हनेरा, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, बताया। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

    रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर संचालक गिरफ्तार 

    नेहरू कॉलोनी पुलिस ने क्षेत्र के होटल और ढाबों में शराब परोसने के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बंगाली कोठी के पास न्यू ड्रैगन रेस्टोरेंट को शराब परोसते हुए पकड़ लिया। आरोपित राजेश मधवाल निवासी तरुण बिहार, बंगाली कोठी के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। 

    यह भी पढ़ें: सतपुली में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चालक फरार