Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमंचे की नोक पर ऑटो चालक को लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसली, दो चढ़े पुलिस के हत्थे

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 03:03 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने ऑटो चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया। भागते वक्त दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि उनका साथ फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    तमंचे की नोक पर ऑटो चालक को लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसली।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने ऑटो चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया। भागते वक्त दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि उनका साथ फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ज्वालापुर धीरवाली निवासी सुनीत कुमार ऑटो चालक है। फाउंड्री गेट के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर 200 रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिया। सूचना पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। सेक्टर तीन में बदमाशों की बाइक फिसल गई और वह गिर पड़े।

    पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपित फरार हो गया।

    कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित दिवाकर निवासी पूर्णपुर नगला और आकाश निवासी सेलापुर नूरपुर बिजनोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार साथी का नाम विशाल निवासी नूरपुर बिजनोर बताया है। उसकी तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- इलाज का झांसा देकर जेवर ठगने वाला फर्जी बाबा गिरफ्तार, नेताओं और नौकरशाहों से जान पहचान होने का करता है दावा