तमंचे की नोक पर ऑटो चालक को लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसली, दो चढ़े पुलिस के हत्थे
हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने ऑटो चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया। भागते वक्त दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि उनका साथ फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने ऑटो चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया। भागते वक्त दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि उनका साथ फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, ज्वालापुर धीरवाली निवासी सुनीत कुमार ऑटो चालक है। फाउंड्री गेट के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर 200 रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिया। सूचना पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। सेक्टर तीन में बदमाशों की बाइक फिसल गई और वह गिर पड़े।
पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपित फरार हो गया।
कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित दिवाकर निवासी पूर्णपुर नगला और आकाश निवासी सेलापुर नूरपुर बिजनोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार साथी का नाम विशाल निवासी नूरपुर बिजनोर बताया है। उसकी तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।