Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भार्इ को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 17 Sep 2018 08:47 AM (IST)

    पुलिस ने भार्इ के हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने मामूूली कहासुनी में अपने भार्इ को चाकू घोंपकर मौत की नींद सुला दिया।

    भार्इ को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

    लक्सर, [जेएनएन]: मामूली कहासुनी में भाई की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

    खानपुर थानाक्षेत्र के चंद्रपुरी गांव निवासी रवि व अमित पुत्र महेन्द्र एक मकान में अलग-अलग रहते हैं। दोनों के कमरे अगल-बगल बने हुए हैं। शुक्रवार रात रवि देर से घर लौटा और रात के समय वह मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा। बगल के कमरे में सो रहे उसके भाई अमित ने इसका विरोध करते हुए उसे गाने बजाने से मना किया। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि रवि ने चाकू उठाकर अमित के सीने में घोंप दिया। इससे मौके पर ही अमित की मौत हो गई। सलेखचंद की ओर से मामले में रवि व उसकी पत्नी गुडिय़ा पर अमित की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को रवि को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। खानपुर थानाध्यक्ष दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: चंपावत में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, दो गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, जंगल से राख और हड्डियां बरामद

    यह भी पढ़ें: हल्‍द्वानी में डकैतों ने ट्रांसपोर्टर की पत्‍नी को मौत के घाट उतारा, बेटी को गोली मारी