Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, दो गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 08:36 AM (IST)

    तीन दिन चंपावत जिले के पूर्व सील्याड़ ग्राम सभा के उदाली गांव के चांचडी तोक में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी।

    चंपावत में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, दो गिरफ्तार

    चंपावत, [जेएनएन]: जनपद सड़क दुर्घटनाओं के साथ अब आपराधिक घटनाओं का भी गढ़ बन चुका है। बीते छह माह में जनपद में आज तीसरी हत्या का मामला सामने आया है। तीन दिन  पूर्व सील्याड़ ग्राम सभा के उदाली गांव के चांचडी तोक में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टनकपुर कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार रात्रि पकड़े गए दो लोगों द्वारा बताने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद चम्पावत कोतवाली पुलिस में हड़कंप मचा और छानबीन शुरू हुई तो मामला सामने आया।

    सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बताया कि मौके पर कृष्ण सिंह (60) पुत्र चन्दन सिंह, पत्नी मनू देवी (45) व मां पार्वती देवी (85) का शव पड़ा हुआ। घर का सामान बिखरा हुआ था। मृतक के तीन पुत्र प्रकाश, भीम व सचिन गुजरात मे काम करते है। पकड़े गए आरोपियों में प्रीतम सिंह (34) पुत्र हुकुम सिंह निवासी तामली चंपावत व विशाल (20) पुत्र प्रेम सिंह निवासी हरिपुरकलां रायवाला हरिद्वार का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार ये दोनों करीब तीन चार दिन से वहीं रह रहे थे।

    इधर, चल्थी चौकी पर मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल भड़क गए। पहले तो वह वह घटना को छुपाते रहे तो, वहीं बाद में कहने लगे कि पुलिस से पहले मीडिया यहां कैसे पहुंच गई। एसपी ने मीडिया से बहुत बदसलूकी की।

    यह भी पढ़ें: ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, जंगल से राख और हड्डियां बरामद

    यह भी पढ़ें: हल्‍द्वानी में डकैतों ने ट्रांसपोर्टर की पत्‍नी को मौत के घाट उतारा, बेटी को गोली मारी

    यह भी पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर की हत्या, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान