नाभा जेल से पेरोल पर छूटा बंदी लापता, पुलिस कर रही तलाश
नाभा जेल ब्रेक मामले में जांच कर रही पुलिस को हरिद्वार के एक युवक की तलाश है। यह युवक तीन महीने पहले नाभा जेल से पेरोल पर छूटा था। जो गायब बताया जा रहा है।
हरिद्वार, [महेश पांडे]: नाभा जेल ब्रेक में नया खुलासा हुआ है। घटना से तीन महीने पहले नाभा जेल से पेरोल पर छूटा हरिद्वार का ग्राम गदरजुड्डा निवासी युवक गुडडू गायब बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस की वर्दी भी लापता बंदी के गांव के आसपास मिली थी। ऐसे में नाभा जेल प्रकरण के तार पेरोल पर छूटे बंदी से भी जोड़े जा रहे हैं। पंजाब पुलिस व उत्तराखंड एसटीएफ बंदी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
27 नवंबर को बदमाशों ने पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर नाभा जेल में फायरिंग कर बंदियों को छुड़ा लिया था। मामले की जांच के दौरान देहरादून से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जबकि 30 नवंबर को पंजाब पुलिस की वर्दी मंगलौर के झाल में गंगनहर में मिली थी।
पढ़ें-नाभा जेल ब्रेक प्रकरण: तरण तारन के सिपाही के नाम पर थी वर्दी की बुकिंग
जांच में सामने आया कि पंजाब के तरणतारन में तैनात सिपाही के नाम पर वर्दी का आर्डर लुधियाना में दिया गया था। पंजाब व रुड़की एसओजी ने सिपाही से पूछताछ की थी, लेकिन सिपाही ने आरोपों से इन्कार किया।
इधर, अब जांच में खुलासा हुआ है कि नाभा जेल से तीन महीने पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजुड्डा निवासी गुडडू पेरोल पर बाहर आया था। वह मादक तस्करी के आरोप में जेल में बंद था। गुड्डू अपने घर गया था, लेकिन निर्धारित तारीख पर जेल वापस नहीं लौटा था।
पढ़ें:-देहरादून में रची गई थी नाभा जेल ब्रेक की साजिश, दो गिरफ्तार
गुड्डू का घर उसी घटनास्थल के आसपास है, जहां वर्दी मिली थी। पुलिस को आशंका है कि गुड्डू के संपर्क में बदमाश हो सकते हैं। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि गुड्डू ने बदमाशों की किसी न किसी तरह पर मदद की हो।
पढ़ें: दो दिन पहले रुड़की में देखे गए थे संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच
इस पर एसटीएफ व पंजाब पुलिस ने गुड्डू के घर में दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों पर उसकी तलाश कर रही है। एसएसपी राजीव स्वरूप का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
पढ़ें:-जेल से भागे आतंकियों पर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।