Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉलीबाल में ओएनजीसी ने एयरफोर्स को किया पराजित

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 18 Mar 2017 04:00 AM (IST)

    अखिल भारतीय तायाजी मैमोरियल वॉलीबाल टूर्नामेंट में ओएनजीसी, उत्तराखंड पुलिस और एचएसआआइडीसी चंडीगढ़ ने अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए।

    वॉलीबाल में ओएनजीसी ने एयरफोर्स को किया पराजित

    रुड़की, [जेएनएन]: 62वें अखिल भारतीय तायाजी मैमोरियल वॉलीबाल टूर्नामेंट में ओएनजीसी, उत्तराखंड पुलिस और एचएसआआइडीसी चंडीगढ़ ने अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए। आइआइटी रुड़की के वॉलीबाल स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आठ टीम प्रतिभाग कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच उत्तराखंड पुलिस और आइआइटी रुड़की की टीम के बीच हुआ। इसमें उत्तराखंड पुलिस ने आइआइटी की टीम को 25-14, 25-15 से पराजित किया। इसके बाद ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें ओएनजीसी ने एयरफोर्स को 25-19, 25-17, 25-18 से पराजित किया। 

    तीसरे मैच में बीइजी सेंटर रुड़की और एचएसआइआइडीसी चंडीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ। इसमें एचएसआआइडीसी चंडीगढ़ ने बीइजी सेंटर को 25-21, 23-25, 25-16, 25-23 से हराया। 

    इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आइआइटी रुड़की के निदेशक प्रो. एके चतुर्वेदी, विधायक प्रदीप बत्रा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने किया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर 62 गुब्बारे हवा में उड़ाए गए। 

    मैच का आनंद लेने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। इस अवसर पर टूर्नामेंट के महासचिव सुभाष पुंडीर, बीएसएफ के सेवानिवृत्त निदेशक सूर्य मोहन, आरबी भुटानी, बीजी गोस्वामी, सुभाष कपानिया, जेपी राम, आरडी शर्मा, ओमप्रकाश, नरेंद्र सरीन, सुरेंद्र शर्मा, विजय भुटानी, सुभाष सखूजा, रामपाल, एसके शर्मा, मोहम्मद राशिद, गुलाम साबिर, अनिल चावला आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में प्रवेश को ट्रायल तीन अप्रैल से

    यह भी पढ़ें: सुपर ओवर तक खिंचा मैच, बोहरा इलेवन ने जीता मुकाबला

    यह भी पढ़ें: डीबीएस कॉलेज को हराकर डीएवी दून बना बास्केटबॉल चैंपियन