Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक की मौत; चार घायल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 21 Sep 2018 06:13 PM (IST)

    रुड़की में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गर्इ। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।

    दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक की मौत; चार घायल

    रुड़की, [जेएनएन]: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजोली जट गांव में गाड़ी बैक करने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव है। पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक हरजोली जट गांव निवासी अमित कुमार अपनी गाड़ी बैक कर रहा था। तभी गांव में आ रहे कुछ लोगों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तब तक एक पक्ष के लोगों ने अमित के साथ मारपीट कर दी। पास में ही परचून की दुकान चलाने वाले ओमवीर के साथ भी मारपीट की गई। 

    इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे, बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गए और गोली चलाई गई। इस दौरान पप्पू पुत्र पूरण (32 वर्ष) निवासी हरजोली जट को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में छोटू (28 वर्ष) को भी गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया। 

    वहीं, मारपीट में रमेश चंद, ओमवीर और अमित भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में घटना के बाद से तनाव की स्थिति है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। तनाव को देखकर गांव में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। 

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गए युवक को युवती के भाई ने मारी गोली

    यह भी पढ़ें: भार्इ को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

    यह भी पढ़ें: चंपावत में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, दो गिरफ्तार