Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल चोरी करने पर युवक को बुरी तरह पीट उतारा मौत के घाट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 13 May 2019 08:06 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में साइकिल चुराकर बेचने वाले युवकों में से एक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।

    साइकिल चोरी करने पर युवक को बुरी तरह पीट उतारा मौत के घाट

    रुड़की, जेएनएन। साइकिल चुराकर बेचने वाले युवकों में से एक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि उसका साथी घायल है। पुलिस ने मामले में तीन युवकों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला रविवार देर शाम का है। दरअसल, बिझौली गांव निवासी शादाब की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बुचडी फाटक पर स्टेशनरी की दुकान है। शाम को दुकान के बाहर खड़ी उसकी साइकिल चोरी हो गई। खोजबीन के दौरान उसके परिचित काला नामक युवक ने बताया कि मिलापनगर निवासी दो युवकों विशाल और वसीम को उसने दुकान के पास देखा था, उसने उन पर साइकिल चोरी का शक जताया। इस पर शादाब और काला उनकी तलाश में निकल पड़े। मिलापनगर में उन्हें दोनों युवक घूमते हुए मिल गए। वह उन्हें पकड़कर दुकान पर ले आये।  

    आरोप है कि यहां करीब 10-15 लोग और इकट्ठा हो गए। उन्होंने वसीम और विशाल को पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों से प्रहार कर दोनों को लहूलुहान कर फरार हो गए। पिटाई से वसीम बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए, हालात नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां सोमवार सुबह वसीम ने दम तोड़ दिया। वसीम की विवाहित बहन नईमा निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। 

    इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शादाब, उसके भाई शावेज और काला व कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये पता लगाया जाएगा कि मारपीट में कौन-कौन शामिल थे। फिलहाल शादाब और काला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल विशाल ने पूछताछ में जानकारी दी कि उन्होंने चुराई गई साइकिल मिलापनगर निवासी समीर को 270 रुपये में बेच दी थी। समीर के साइकिल बरामद कर ली गई है। चोरी के मामले में विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, खरीददा समीर फरार है।

    यह भी पढ़ें: नैनीताल में वकील को चाकू मारा, तलवार से गला रेतने की कोशिश, मरा समझकर छोड़ा

    यह भी पढ़ें: बीकॉम के छात्र को सहपाठियों ने बुरी तरह पीटा, आंख में आए आठ टांके; वजह चौंका देगी

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप