Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीकॉम के छात्र को सहपाठियों ने बुरी तरह पीटा, आंख में आए आठ टांके; वजह चौंका देगी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 08:45 PM (IST)

    बीकॉम के छात्र पर उसके सहपाठी युवकों ने हमला कर दिया। हमले में छात्र की आंख में गंभीर चोट आई हैं।

    बीकॉम के छात्र को सहपाठियों ने बुरी तरह पीटा, आंख में आए आठ टांके; वजह चौंका देगी

    रुड़की, जेएनएन। डिफेंस कॉलोनी निवासी बीकॉम के छात्र पर उसके सहपाठी युवकों ने हमला कर दिया। हमले में छात्र की आंख में गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टरों ने उसकी आंख में आठ टांके लगाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी आकाश शहर के बीएसएम कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। बुधवार को परीक्षा कक्ष के बाहर कुछ छात्रों ने एक शिक्षक अशिष्ट तरीके से बात की। जिसका आकाश ने उस वक्त विरोध किया। परीक्षा देकर वह कॉलेज से कुछ दूर पहुंचा था कि इसका बदला लेने के लिए आरोपित छात्रों ने उसे घेरकर रोक लिया। युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर दी। एक ने फट्टे से उस पर हमला कर दिया।

    फट्टा लगने से छात्र की आंख में गंभीर चोट आई। उसपर हमला होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पूर्व ही आरोपित हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने छात्र को उपचार दिलाया। गुरुवार दोपहर परिजन छात्र को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मारपीट करने वाले तीन हमलावर थे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एसएसआइ रणजीत तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: मरीज और तीमारदार ने सीएमएस कक्ष में काटा हंगामा, तोड़फोड़ भी

    यह भी पढ़ें: मरीज की मौत के बाद चिकित्सालय में बवाल, सर्जन से मारपीट  

    यह भी पढ़ें: शव लेकर मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप