मरीज और तीमारदार ने सीएमएस कक्ष में काटा हंगामा, तोड़फोड़ भी
रुड़की सिविल अस्पताल में एक मरीज और उसके साथ आए युवक ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित युवक ने सीएमएस कक्ष के दरवाजे में लगे कांच को तोड़ दिया।
रुड़की, जेएनएन। सिविल अस्पताल में एक मरीज और उसके साथ आए युवक ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित युवक ने सीएमएस कक्ष के दरवाजे में लगे कांच को तोड़ दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर अज्ञात मरीज और उसके साथ आए युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जाएगी।
डायलिसिस का एक अज्ञात मरीज सोमवार को सीएमएस डॉ. डीके चक्रपाणि के कक्ष में पहुंचा। मरीज ने बताया कि वह डायलिसिस का मरीज है। मरीज ने कहा कि उसके पास अटल आयुष्मान योजना का कार्ड है। इसके आधार पर उसे हरिद्वार के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाए। सीएमएस ने मरीज को बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से उन्हें निर्देश मिले हैं कि जिस अस्पताल में मरीज इलाज के लिए आ रहा है अगर वहां पर सुविधाएं उपलब्ध हैं तो पहले उसे वहीं पर इलाज दिया जाए। लेकिन अगर अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है तो फिर उसे सरकारी अस्पताल में ही रेफर किया जाए। इसलिए वे देहरादून के सरकारी अस्पताल में ही रेफर कर सकते हैं लेकिन मरीज हरिद्वार के अस्पताल में रेफर करने की जिद पर अड़ा रहा।
जब सीएमएस ने साफ इंकार किया तो मरीज गुस्से में आ गया और बड़बड़ाने लगा। ऐसे में सीएमएस भी गुस्से में आ गए और मरीज व उनके बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मरीज बड़बड़ाते हुए बाहर निकल गया। वहीं मरीज के साथ आया युवक गुस्से में सीएमएस कक्ष में आ गया और शोर-शराबा करने लगा। फिर युवक और सीएमएस के बीच नोकझोंक होने लगी। गुस्से में आए सीएमएस ने युवक को कमरे से बाहर करने को कहा। इस पर युवक और भड़क गया।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के कक्षों के कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने युवक को कमरे से बाहर कर दरवाजे पर गुंडी लगा दी लेकिन मामला शांत होने की बजाए और बढ़ गया। इसी दौरान गुस्साए युवक ने अपने हाथों से दरवाजे पर लगे कांच को तोड़ दिया। कांच के कुछ टुकड़े कक्ष के अंदर खड़े सीएमएस और एक अन्य कर्मचारी के चेहरे पर भी लगे। कर्मचारियों ने मरीज और युवक को वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद मरीज और युवक की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे गए।
वहीं सीएमएस ने अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी में फोन किया। जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। सीएमएस ने उन्हें घटना से अवगत करवाया। सीएमएस डॉ. डीके चक्रपाणि के अनुसार सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने पर मरीज और उसके साथ आए युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जाएगी।
पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जानकारी के अनुसार आरोपितों की तलाश की जा रही है। उधर, सिविल अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अभी इस संबंध में उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।