Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां और भाई को पीटा, मुकदमा दर्ज

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2019 06:18 PM (IST)

    एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां और भाई को जमकर पीटा। इतना ही नहीं विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी और फिर फरार हो गए।

    बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां और भाई को पीटा, मुकदमा दर्ज

    रुड़की, जेएनएन। पूर्वी दीनदयाल कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां और भाई को जमकर पीटा। इतना ही नहीं इतना ही नहीं विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी और फिर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी दीनदयाल कॉलोनी निवासी राजबाला अपने बेटे संदीप के साथ रहती है। उसने अपने एक बेटे प्रद्युमन को अपनी जायदाद से बेदखल कर रखा है। बताया जा रहा है कि 14 नवंबर को प्रद्युमन अपनी पत्नी कोमल के साथ मां राजाबाला के घर में घुस गया। जब मां ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर मां को पीट दिया। शोर मचाने पर राजाबाला का दूसरा बेटा संदीप उसे बचाने के लिए वहां पर आया। 

    आरोप है कि उन्होंने संदीप को भी पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घटना के बाद राजबाला ने इस मामले की पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रद्युमन और उसकी पत्नी कोमल पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के घर आधी रात में हमला, धमाका कर परिवार को दी गई जान से मारने की धमकी

    पत्नी से विवाद होने पर भाई ने हाथ तोड़ा

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाड़ा गांव निवासी साजिद का भाई से विवाद चल रहा है। जिसके चलते उसने साजिद की पत्नी के गाली-गलौज कर दी। साजिद ने जब इसका विरोध किया, तो उसने साजिद पर हमला कर दिया। हमले में साजिद के हाथ की हड्डी टूट गई। साजिद को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: बिच्छू गैंग ने घर में घुसकर परिजनों को जमकर पीटा, फायरिंग कर हुए फरार