Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता के घर आधी रात में हमला, धमाका कर परिवार को दी गई जान से मारने की धमकी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 15 Nov 2019 01:54 PM (IST)

    आधी रात में भाजपा नेता के घर पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर धमाका करते हुए परिवार के साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

    भाजपा नेता के घर आधी रात में हमला, धमाका कर परिवार को दी गई जान से मारने की धमकी

    हरिद्वार, जेएनएन। भाजपा नेता के घर आधी रात में कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर धमाका करते हुए परिवार के साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपित परिवार को घर से बाहर बुलाते रहे, लेकिन कोई घर के बाहर नहीं आया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक भेल सेक्टर-1 में भाजपा युवा मोर्चा नेता नितिन शर्मा का घर है। उनके पिता अशोक शर्मा रायवाला थाने में उपनिरीक्षक हैं। बीती देर रात कुछ लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान बाहर धमाका करते हुए गाली-गलौज की गई और परिवार को बाहर निकलने के लिए ललकारा गया। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन परिवार दहशत के कारण बाहर नहीं आया। ये देख हमलावर वहां से लौट गए। 

    इस मामले में रात को ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी। वहीं, शुक्रवार सुबह घटना की लिखित तहरीर नितिन शर्मा की तरफ से रानीपुर कोतवाली में दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी घटना की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज पर पेट्रोल से हमले की कोशिश, गनर ने युवकों को दबोचा

    वहीं, भाजपा नेता के घर देर रात हुए विस्फोटक मामले को गंभीरता से न लेने वाले रानीपुर कोतवाली के एसएसआइ राकेश कुमार को एसएसपी ने उनकी लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस को इस मामले में गहराई से जांच करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि जांच में सामने आया कि विस्फोटक नहीं पटाखे से धमाका किया गया है प्राथमिक जांच में यह मामला साफ हो गया है।  

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ विधायक पर हमले की कोशिश का एक आरोपित गिरफ्तार, तीन की तलाश