Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांजे के अंतिम संस्कार में आये मामा की चाकू से गोदकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार; पुलिस जल्‍द करेगी खुलासा

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 01:26 PM (IST)

    रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में भांजे की मौत में शामिल होने आए मामा सोनू चौहान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सोनू ने भांजे की मौत पर सवाल उठाए थे, जिससे नाराज होकर भांजे के चाचा ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

    Hero Image

    भांजे की मौत में आये मामा की चाकूओं से गोदकर हत्या। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुड़की। शहर के पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ला में भांजे की मौत में आये मामा की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। सरेशाम घटना से अफरातफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब मामा भांजे के अंतिम संस्कार के बाद घर जाने को निकला था। घटना की वजह यह बताई गई है कि भांजे की मौत को लेकर उसने अपनी बहन के साथ मिलकर सवाल उठाये थे। इस बात को लेकर भांजे का चाचा गुस्से में था और उसने इस घंटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में विक्की और उसके भाई रजनीश को पकड़ा है। आरोपित के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के पश्चिमी अंबरतालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीडी सिगरेट की सप्लाई का काम करते है। रजनीश का पत्नी सुधा से करीब आठ से विवाद चल रहा है। इसके चलते ही रजनीश बेटे कुणाल (25) साथ अलग रहते है। इनके घर से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर सुधा अलग रहती है। बुधवार की रात करीब ढाई बजे रजनीश के घर में संदिग्ध परिस्थितियाें में आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर उसके बेटे कुणाल की मौत हो गई थी। सामान भी जल गया था।

    आशंका जताई गई थी कि फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हादसा हुआ है। भांजे की मौत की खबर पाकर गुरुवार सुबह सोनू चौहान (40) पत्नी ममता तथा मां विमलेश के निवासी चिराऊ थाना बडगाव, सहारनपुर, उप्र रुड़की पहुंचे थे। भांजे की मौत के बाद सोनू चौहान और उसकी बहन सुधा बेटे की मौत को लेकर सवाल उठा रहे थे। इसे लेकर रंजनीश का भाई गुस्से में था। शाम के समय कुणाल का अंतिम संस्कार के बाद सोनू चौहान पत्नी के साथ घर जाने के लिए निकला था। घर से निकलते ही रघुनाथ के प्लाट के पास तिराहे पर रजनीश के भाई ने चाकूओं उसके गले और दिल पर कई ताबडतोड़ वार कर दिये। इसके बाद गला रेत दिया।

    सरेशाम घटना से अफरातफरी मच गई। पति को लहूुलूहान देख कर ममता बेहोश होकर गिर पड़ी। आननफानन में सोनू को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसपी देहात शेखर सुयाल, प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं हत्या की घटना को लेकर अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। वहीं मृतक के स्वजन का आरोप है कि हत्या की घटना में कई लोग शामिल है। 

    यह भी पढ़ें- रुड़की में घर में लगी आग में जिंदा जल गया युवक, सवाल उठाने पर मामा की हत्या

    यह भी पढ़ें- रुड़की में घर में लगी आग, चपेट में आया कारोबारी का बेटा; दर्दनाक मौत