Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेंदुए ने किसान पर किया हमला, मचान पर चढ़कर बचाई जान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 01:56 PM (IST)

    हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान ने मचान में चढ़कर जान बचाई, लेकिन उसके कुत्ते को तेंदुआ निवाला बना गया।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: धनौरी क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खेत में रखवाली कर रहे किसान पर सुबह तेंदुए ने हमला बोल दिया। किसी तरह मचान में चढ़कर किसान ने जान बचाई, लेकिन तेंदुआ उसके कुत्ते को उठाकर ले गया।
    कोटामुरादनगर निवासी राजेश गांव के बाहर सेम व खीरे के खेत मे गत रात को रखवाली के लिए गया था। आधी रात के बाद करीब दो बजे खेत मे खटपट की आवाज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- मसूरी में तेंदुए ने होटलकर्मी पर किया हमला, दहशत में लोग
    इस पर वह खेत मे बनी झोपड़ी से कुत्ते के साथ बाहर देखने को निकला। इस बीच घात लगाए बैठे दो तेंदुओं ने झपटा मार कर कुत्ते को दबोच लिया। अचानक हुए हमले से राजेश घबरा गया।

    पढ़ें:-स्कूल में तेंदुआ, 1500 बच्चों की सवा चार घंटे अटकी सांसें

    साथ ही उसने लाठी से तेंदुओं को डराने का प्रयास किया। इस बीच एक तेंदुआ उस पर झपटा। ऐसे में कुछ दूर भागकर वह मचान में चढ़ गया। शोर मचने पर ग्रामीण भी लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे। तभी दोनों तेंदुए जंगल की ओर भाग निकले।

    पढ़ें: कुत्ते पर झपटने को तैयार था तेंदुआ, पुजारी ने ऐसे फंसाया कि.
    ग्रामीणों ने वन विभाग से रात में गश्त करने के साथ ही तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की भी मांग की। वहीं खानपुर रेंज के रेंजर एके ध्यानी ने बताया कि गांव के बाहरी क्षेत्र मे पेट्रोलिंग और अधिक बढ़ा दी गई है। पिंजरा लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

    पढ़ें:-उत्तरकाशी में तेंदुए ने गाय को बनाया निवाला

    पढ़ें-कमरे में तेंदुए को देख ग्रामीण के उड़े होश, ऐसा किया उपाय

    पढ़ें: कालोनी में घूम रहा तेंदुआ सीसीटीवी में हुआ कैद