उत्तराखंड में भी अवैध बूचड़खाने बंद किए जाएं: सुरेश राठौर
उत्तराखंड में भी यूपी की तरह अवैध बूचड़खानों को बंद करने की मांग उठने लगी है। विधायक सुरेश राठौर ने अवैध बूचड़खाने व मांस की दुकानों को बंद करने की मांग उठाई है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में अवैध बूचड़खाने को बंद करने के आदेश का असर उत्तराखंड में दिखने लगा है। भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने भी जिले व प्रदेश में संचालित अवैध बूचड़खाने व मांस की दुकानों को बंद करने की मांग उठाई है। इसके पूर्व हरिद्वार के लक्सर के भाजपा विधायक संजय गुप्ता भी इसी तरह की मांग उठा चुके हैं।
शनिवार को ज्वालापुर से पहली बार विधायक चुने गए सुरेश राठौर ने कहा कि अवैध बूचड़खाने का संचालन हर हाल में बंद होना चाहिए। क्योंकि पशुओं के प्रति क्रूरता नहीं होनी चाहिए। हालांकि विधायक ने इसके आड़ में किसी का उत्पीड़न न करने की बात करते कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार न तो जनहित में है और न प्रदेश की सरकार के हित में।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर इस बारे में बात कर कानून बनाने के लिए बात करेंगे। कहा कि वे अपने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं जनता के साथ सड़कों पर उतरकर सफाई करेंगे। । इसमें जनता को भी खुलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सप्ताह का कोई दिन निर्धारित कर श्रमदान के लिए दो घंटे देंगे।
यह भी पढ़ें: बच्ची बेचने का प्रकरण: महिला आयोग की उपाध्यक्ष को टहलाती रही पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।