Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में बनी अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर

    By Mehtab alamEdited By: Sunil Negi
    Updated: Tue, 04 Nov 2025 04:34 PM (IST)

    हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। यह मजार पुरानी और नई गंगनहर के बीच सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी थी। प्रशासन ने पहले मजार के सेवादारों को नोटिस दिया था। एसडीएम के नेतृत्व में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था।

    Hero Image

    बहादराबाद के सलेमपुर क्षेत्र में पुरानी और नई गंगनहर के बीच बनी अवैध मजार को ध्वस्त करती पुलिस-प्रशासन की टीम। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, रोशनाबाद: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बने अवैध मजार को पुलिस-प्रशासन और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने ध्वस्त करा दिया।

    इस दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीन कोतवालियों की पुलिस मौजूद रही। जेसीबी से पक्का अतिक्रमण जमींदोज कर दिया।

    सलेमपुर क्षेत्र में सुमननगर पुरानी और नई गंगनहर के बीच उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि पर काफी समय से एक मजार बनी थी।

    कुछ दिन पहले प्रशासन की ओर से मजार के सेवादारों को नोटिस दिया गया था। जिसमें खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन नोटिस पर अमल नहीं किया गया।

    मंगलवार सुबह एसडीएम जितेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने धार्मिक पुस्तकों और प्रतीक चिह्नों को सम्मान सहित सुरक्षित निकाला। इसके बाद जेसीबी से मजार ध्वस्त कराते हुए अतिक्रमण हटवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

    यह भी पढ़ें- 'ओपन बार' पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई से मची खलबली, 19 शराबियों को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- ATS की सरकारी 9 MM पिस्टल गायब, हरिद्वार मुख्यालय में मचा हड़कंप