Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar की आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में रोजा इफ्तारी! हिंदू संगठन में आक्रोश

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:54 PM (IST)

    Ayurvedic University Haridwar हरिद्वार के ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय में कथित रूप से रोजा इफ्तारी करने का वीडियो सामने आने से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भड़क गए हैं। उन्होंने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप है कि मुस्लिम छात्रों ने इफ्तार पार्टी की। प्रदर्शनकारियों ने छात्रों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    Ayurvedic University Haridwar: ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए गठित की समिति। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Ayurvedic University Haridwar: ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय हरिद्वार में कथित रूप से रोजा इफ्तारी करने का वीडियो प्रसारित होने पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और ऋषिकुल महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच को गठित समिति

    साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से इफ्तार पार्टी करने वाले छात्रों को चिह्नित कर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की। वहीं, आयुर्वेदिक महाविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी है।

    यह भी पढ़ें- सरकार लाई महिलाओं के लिए नई योजना, International Women's Day पर हो रही लांच; मंत्रीजी बनेंगी पहली सवारी

    हिंदू भावना के साथ खिलवाड़

    प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता महाविद्यालय के गेट पर पहुंचकर अंदर जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान वहां आयोजित सभा में बजरंग दल के जिला संयोजक अमित ने कहा कि ऋषिकुल में मुस्लिम समाज से जुड़े छात्रों की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित किया जाना हिंदू भावना के साथ खिलवाड़ है। इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

    ज्ञापन देते विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्त्ता। जागरण

    दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए

    बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन को मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में विहिप के जिलाध्यक्ष बलराम कपूर, सौरभ चौहान, नवीन तेश्वर, दीपक तालियान, अंकित यादव, हिमांशु सैनी, गोपाल भारद्वाज, साजन बजरंगी, केशव गायकवाड़ आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: अभी ठंड गई नहीं! होली से पहले फिर करवट ले सकता है मौसम, Snowfall के आसार

    शिक्षकों को बुलाकर सभी छात्रों को भगा दिया गया

    वहीं, आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. डीसी सिंह का कहना है कि शाम को महाविद्यालय बंद होने के बाद चौकीदार की ओर बताया गया कि कुछ छात्र पार्टी कर रहे हैं, लेकिन इसकी अनुमति नहीं थी। शिक्षकों को बुलाकर सभी छात्रों को भगा दिया गया। किस तरह की पार्टी हो रही थी, यह उन्हें नहीं मालूम। मामले में जांच समिति गठित कर उससे तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

    बजरंग दल की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मिला

    दूसरी ओर, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के अनुसार बजरंग दल की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मिला है। पुलिस को मौखिक रूप से घटना की जांच करने के लिए कहा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner