नियमों की अनदेखी कर पट्टे खोले तो, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी ने शासन-प्रशासन को एक बार फिर सचेत किया है कि अगर नियमों की अनदेखी कर पट्टे खोले गये तो इसके गंभीर परिणाम उनको भुगतने होंगे।
हरिद्वार। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी ने शासन-प्रशासन को एक बार फिर सचेत किया है कि अगर नियमों की अनदेखी कर पट्टे खोले गये तो इसके गंभीर परिणाम उनको भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि पट्टे धारकों की ओर से चुगान खुलवाने की मांग पर मातृ सदन आंदोलन करेगा और किसी भी कीमत पर रायवाला से लेकर भोगपुर तक खनन नहीं होने दिया जाएगा। यह बात उन्होंने मातृ सदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
पढ़ें:-उत्तराखंड: विधायक भीमलाल पर फिर लटकी तलवार
आज मातृ सदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी भोगपुर में जन सुनवाई के दौरान खनन समर्थकों की समस्याएं सुनने तो पहुंचे, लेकिन उन्हें खनन समर्थकों की समस्या न सुनकर बीमार पड़े स्वास्थ्य विभाग पर ही ध्यान देना चाहिए। इस तरह खनन समर्थकों की समस्या सुनन हास्यास्पद है।
पढ़ें:-उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के जवाब से सीबीआइ संतुष्ट नहीं
मातृ सदन ने चुगान पर जन सुनवाई का भी विरोध किया है। कहा खनन से संबंधित जन सुनवाई में स्वास्थ्य मंत्री का क्या काम। स्वास्थ्य विभाग बीमार है स्वास्थ्य मंत्री उसको लेकर जन सुनवाई करें तो बेहतर होगा। स्वामी शिवानंद ने कहा कि किसी भी रूप में खनन चुगान की अनुमति मिली तो मातृ सदन तपस्या के लिए मजबूर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।