Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की मुस्कान से कम नहीं हरिद्वार की रितु, 10 साल छोटे प्रेमी संग रहने को खुद चुना पति के कत्ल का तरीका

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 01:05 PM (IST)

    Haridwar Sukhpal Murder मेरठ की एक महिला ने अपने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची। प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की पूरी प्लानिंग की। सुखपाल को अमृतसर से बुलाने के लिए रितु ने अपने एक रिश्तेदार के घर आने का बहाना बनाया जानिए कैसे रितु ने अपने पति सुखपाल को मौत के जाल में फंसाया और क्या था उसका मकसद।

    Hero Image
    Haridwar Sukhpal Murder: हरिद्वार में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या का मामला भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड से कम नहीं।

    मेहताब आलम, जागरण हरिद्वार। Haridwar Sukhpal Murder: इन दिनों मेरठ का सनसनीखेज हत्याकांड पूरे देश में गूंज रहा है। जिसमें पत्नी ने हैवानियत की हदें पार कर दी। हरिद्वार के शाहपुर में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या का मामला भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड से कम नहीं है। इस केस में भी मृतक की पत्नी ने पूरी प्लानिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशी-खुशी अपनी मौत की तरफ बढ़ा सुखपाल

    सुखपाल को अमृतसर से हरिद्वार किस बहाने से बुलाया जाए और कैसे मौत की नींद सुलाया जाए, यह तरीका भी रितु ने ही चुना। रितु और ऋतिक के खौफनाक इरादों से बेखबर सुखपाल खुशी-खुशी अपनी मौत की तरफ बढ़ा चला आया।

    यह भी पढ़ें- Chardham Yatra पर आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए ये कार्ड जरूरी, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

    अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी रितु

    पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सुखपाल अमृतसर में रहकर ही एक गुरुद्वारे में सेवादार की नौकरी करता था। जबकि उसकी पत्नी रितु अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी। सुखपाल का बड़ा बेटा 15 साल का है। कुछ समय पहले एक गुरुद्वारे जाने के दौरान रितु की मुलाकात ऋतिक से हुई थी।

    पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपित। जागरण

    ऋतिक उम्र में रितु से 10 साल छोटा

    दोनों के बीच मोबाइल पर शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला अवैध संबंध में तब्दील हो गया। ऋतिक उम्र में 40 साल की रितु से 10 साल छोटा था। दोनों ने अवैध संबंध को वैध बनाने की लंबी तैयारी की थी। उनकी प्लानिंग थी कि बाल को चुपचाप रास्ते से हटाने के कुछ समय बाद पुश्तैनी जमीन दोनों बच्चों के नाम आ जाएगी और उसके बाद दोनों शादी कर लेंगे।

    थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सुखपाल को अमृतसर से बुलाने के लिए रितु ने अपने एक रिश्तेदार के घर आने का बहाना बनाया और ऋतिक को बताया कि उसे मुंह दबाकर हत्या करनी है। रितु को लगता था कि मुंह दबाकर हत्या करने से मौत का कारण पता नहीं चल पाएगा और सुखपाल की मौत की गुत्थी अनसुलझी ही रह जाएगी। लक्सर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में बैठाने के बाद ऋतिक ने सुखपाल को रास्ते में शराब पिलाई और सर में बांधी गई चादर से हत्या कर दी। इसके बाद गांव के नजदीक पहुंचने पर उसकी कृपाण और मोबाइल निकालकर शव को फेंक दिया।

    यह भी पढ़ें- Dehradun Metro के इंतजार में बीते 8 साल, 80 करोड़ खर्च होने के बाद खाली हाथ; अब फीडर लाइन पर कसरत