Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: शंकर और मोहन बनकर उर्स में घूम रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पहने थे भगवा चोला

    रुड़की के कलियर में पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जो भगवा वस्त्र पहनकर मोहन और शंकर के नाम से घूम रहे थे। ऑपरेशन कालनेमि के तहत हुई इस कार्रवाई में पता चला कि मोहन पहले भी 2020 में पकड़ा गया था और सजा काटने के बाद उसे बांग्लादेश वापस भेज दिया गया था। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    By Raman kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:46 PM (IST)
    Hero Image
    शंकर और मोहन बनकर उर्स में घूम रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, रुड़की। कलियर के सालाना उर्स में मोहन और शंकर बनकर भगवा वस्त्र पहनकर घूम रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले तीन दिन से दोनों कलियर में रह रहे थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मंगलवार को रुड़की कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत कलियर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि दो ढोंगी भगवा धारण किए हैं और संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपितों को दरगाह के बुलंद दरवाजे के पास पकड़ा। पूछताछ में एक आरोपित ने अपना नाम मोहन तो दूसरे ने शंकर बताया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया।

    पूछताछ की गई तो मोहन बने ढोंगी का असली नाम मोहम्मद उज्जवल निवासी मासिमपुर थाना दवारा बाजार जनपद सुनमगंज बांग्लादेश बताया। वह वर्ष 2020 में कलियर से पकड़ा जा चुका है। 2022 में उसको दो साल की सजा हुई थी। पिछले साल सजा पूरी होने पर उसको बांग्लादेश के बार्डर पर छोड़ा गया था। वहीं, शंकर बने दूसरे आरोपित ने अपना वास्तविक नाम मोहम्मद युसूफ उर्फ इसूफ निवासी बांग्लादेश बताया है। उसका वास्तविक पता नहीं मिल सका है।

    यह भी पढ़ें- Haridwar News: इंस्टाग्राम दोस्ती बनी मुसीबत, युवती की निजी तस्वीरें लीककर युवक ने किया ब्लैकमेल