Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: इंस्टाग्राम दोस्ती बनी मुसीबत, युवती की निजी तस्वीरें लीककर युवक ने किया ब्लैकमेल

    पौड़ी गढ़वाल की एक युवती की निजी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक युवक द्वारा प्रसारित की गईं। आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर तस्वीरें रिश्तेदारों को भेजीं और ब्लैकमेल कर पैसे मांगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती हरिद्वार में नौकरी करती है और युवक टिहरी का निवासी है।

    By Mehtab alam Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती की निजी फोटो प्रसारित

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक ने पौड़ी निवासी एक युवती की निजी फोटो प्रसारित कर दी। आरोप है कि युवक ने युवती के नाम से पहले इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर फोटो अपलोड की और फिर उनके रिश्तेदारों को भेज दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि फोटो हटाने के लिए कहा तो युवक ने ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की डिमांड की। युवक टिहरी का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पोखडा सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि इसी साल सूरज नामक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

    यु वक ने खुद को टिहरी का निवासी बताया था। दो तीन महीने तक इंस्टाग्राम पर बातचीत होने के बाद सूरज से मोबाइल और वाट्सएप के माध्यम से भी बातचीत व चैटिंग होने लगी। इसी दौरान नासमझी में सूरज को अपनी कुछ निजी फोटो भेजी।

    आरोप है कि सूरज ने उन फोटो को फर्जी इस्टाग्राम आइडी बनाकर अपलोड कर दी। इसके बाद उन्हें प्रसारित करते हुए स्वजन के मोबाइल नंबरों पर भेज दिया। आरोप है कि बदनाम करने की नीयत से फोटो भेजने के बाद ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की डिमांड भी की गई।

    तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती हरिद्वार में नौकरी करती है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।