Haridwar News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक घायल, एक फरार; पेरोल पर छूटकर छिपकर रह रहा था कुख्यात
हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत के रूप में हुई है जो 2007 में हत्या के मामले में रोहतक जेल में बंद था। सितंबर 2023 में उसे पैरोल पर छोड़ा गया था लेकिन वह फरार हो गया था।

संवाद सूत्र, बहादराबाद (हरिद्वार)। रविवार रात बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब वह बहादराबाद के लोहे के पुल से रानीपुर झाल की ओर नहर पटरी मार्ग से जा रहे थे, तभी सामने से दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए।
पुलिस को देख एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2007 में गांव के ही नसीब नामक व्यक्ति की हत्या उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर की थी, जिससे वह रोहतक जेल में बंद था।
सितंबर 2023 में उसे 21 दिन की पैरोल पर माता-पिता की देखभाल के लिए छोड़ा गया था, लेकिन पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद वह फरार हो गया और अलग-अलग स्थानों पर पहचान छिपाकर रहने लगा।
हाल ही में उसने बहादराबाद के दौलतपुर गांव में अपना ठिकाना बनाया था। उसे शक था कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है। इसी डर से जब वह अपने एक साथी के साथ नहर पटरी से गुजर रहा था और पुलिस सामने से आती दिखाई दी, तो बचाव में उसने फायरिंग कर दी।
पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Live-in Partner से हुआ झगड़ा तो युवती ने खोया आपा, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नशे में धुत होकर पहुंची; कर दिया बवाल
यह भी पढ़ें: कोचिंग गए छात्र पर बेल्ट और लात-घूसों से हमला कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चिल्लाता रहा युवक; लेकिन नहीं रुके हाथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।