Updated: Sun, 20 Apr 2025 12:36 PM (IST)
हरिद्वार में एक नशे में धुत युवती ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया। उसने तेज रफ्तार वाहनों को रोका और एक ऑटो का शीशा तोड़ दिया। बाद में वह यातायात पुलिस के एक जवान की स्कूटी पर सवार होकर चली गई। पता चला है कि लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद वह ऋषिकेश से हरिद्वार आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar News: नशे में धुत्त एक युवती ने शुक्रवार रात हरकी पैड़ी के सामने हाइवे पर जमकर हुड़दंग मचाया। युवती तेज रफ्तार वाहनों के सामने आकर उन्हें रोकती रही। अचानक वाहनों के सामने आने से वह कई बार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। जबकि एक ऑटो का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कई राहगीर चोटिल होने से बच गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाद में उसने यातायात पुलिस के एक जवान को रोक लिया और उसकी स्कूटी पर बैठकर चली गई। पता चला कि लिव इन पार्टनर से विवाद के चलते युवती ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची थी और नशे में उसने काफी देर तक हाइवे पर हंगामा काटा।
यह भी पढ़ें- UK Board Result 2025 Topper: पढ़ाई के साथ किया स्वरोजगार और अब बोर्ड परीक्षा में बनीं टॉपर
वाहन को जबरन रोककर करने लगी अभद्रता
शुक्रवार की रात हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर एक युवती नशे में धुत होकर उत्पात मचा रही थी। गुजर रहे चौपहिया वाहन को जबरन रोककर अभद्रता करने लगी। जिससे मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। बाद में यातायात पुलिस के कांस्टेबल को रोककर युवती उसके दोपहिया वाहन पर सवार हो गई।
![]()
आगे जाकर कांस्टेबल ने जैसे-तैसे युवती से अपना पिंड छुड़ाया था। इस पूरे घटनाक्रम के सिलसिलेवार ढंग से कई वीडियो प्रसारित हुए। जब तक रोड़ीबेलवाला चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह लिफ्ट लेकर जा चुकी थी। जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवती तलाकशुदा है और ऋषिकेश तपोवन में स्थित एक होटल में कार्यरत एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है।
यह भी पढ़ें- UK Board Result 2025 Topper List: परिणामों में लड़के या लड़कियां किसने मारी बाजी? यहां देखें टॉपरों की लिस्ट
मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले अपने पार्टनर से शुक्रवार को विवाद हो गया था, जिसके बाद वह वहां से निकलकर हरिद्वार के लिए रवाना हुई। रास्ते में ही विक्रम चालक से उसकी तू-तू मैं-मैं हो गई। नशे में धुत रही युवती ने विक्रम का शीशा भी तोड़ दिया था। यह भी पता चला कि देर रात वह सीधे अपने प्रेमी के होटल पर पहुंची, जहां वह कार्यरत बताया गया है। फिर दोनों तपोवन चौकी पहुंचे थे, लेकिन मामला आईडीपीएल ऋषिकेश का होने के चलते उन्हें वहां भेजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।