Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में पुरानी रंजिश के चलते मजदूरों और ठेकेदार के मुंशी पर किया हमला, एक मजदूर को तो गंगनहर में फेंका

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 07:42 PM (IST)

    हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में गंगनहर पर काम कर रहे मजदूरों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटा और एक को नहर में धक्का दे दिया, जिसे साथियों ने बचाया। पुलिस जांच में पता चला कि हमलावर ठेकेदार के पुराने मजदूर थे और पुरानी रंजिश के चलते हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में गंगनहर पर घाट निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों और ठेकेदार के मुंशी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करते हुए एक मजदूर को गंगनहर में धक्का दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि साथी मजदूरों ने समय रहते बचा लिया। छानबीन में सामने आया कि हमलावर ठेकेदार के ही पुराने मजदूर हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस के मुताबिक, हेमंत निवासी गांव फैजाबाद, सहारनपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी फरमान, बिल्लू और भूरा के साथ ठेकेदार अरुण कुमार गुप्ता के अधीन सीसी ब्लाक लगाने का कार्य कर रहे थे।

    दोपहर करीब दो बजे मिस्सरपुर अजीतपुर निवासी सागर और उसका भाई शोभित अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सभी ने मजदूरों को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीटा।

    इतना ही नहीं, हेमंत को नहर में धक्का दे दिया। शोर मचने पर अन्य मजदूर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हमलावर भाग निकले।

    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर पूर्व में ठेकेदार अरुण गुप्ता के मजदूर रहे हैं। पुरानी रंजिश में ही उन्होंने मजदूरों पर हमला किया।

    कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार में विधवा को शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, बोला- अगर किसी को कुछ बताया तो मार दूंगा जान से

    यह भी पढ़ें- मंगेतर ने नर्सिंग छात्रा को हरिद्वार लाकर किया दुष्कर्म