मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा- कुंभ में रोक-टोक नहीं, पर एहतियात जरूरी
Haridwar Kumbh Mela 2021मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दोहराया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से रोका-टोका नहीं जाएगा। लेकिन साथ ही जोड़ा कि केंद्र सरकार की कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना भी जरूरी है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दोहराया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से रोका-टोका नहीं जाएगा। लेकिन, साथ ही जोड़ा कि केंद्र सरकार की कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना भी जरूरी है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने चंडी टापू नीलधारा में कुंभ कार्यों से जुड़ी 120 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। बाद में मेला व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के बैठक भी की।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ की दिव्यता और भव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कुंभ मेला बारह साल में एक बार आता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को रोकना-टोकना ठीक नहीं है। कुंभ को लेकर लोगों में उत्साह तो था, लेकिन कोविड को लेकर भय का वातावरण भी बना हुआ था। इसे देखते हुए सरकार ने अनावश्यक रोक-टोक को खत्म कर दिया है। मगर, भारत सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन यथा मास्क लगाना, शारीरिक दूरी आदि का हर हाल में पालन करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर अखाड़ा परिषद और श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के लिए कहा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ में रेल का सपना पूरा कर दिया है। पहले लोग सड़क की मांग करते थे, आज ट्रेन की बात हो रही है। मोदी के नेतृत्व में ही यह संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन पूरे विश्व में उनकी नेतृत्व क्षमता का लोहा माना जाता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी केंद्र और प्रदेश की योजनाओं की तारीफ की। कोविड नियमों का पालन करते हुए इसकी सफलता की कामना की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इससे पहले सीएम ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन कर कुंभ मेले की सफलता की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।