Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021: आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज बोले, विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुंभ

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 10:14 PM (IST)

    Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेला अधिष्ठान से जुड़े अधिकारियों ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के हरिधाम सनातन सेवा आश्रम ट्रस्ट पहुंचकर आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज से मुलाकात कर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर मंत्रणा की।

    Hero Image
    कुंभ मेले के आयोजन से पूरा विश्व भारत की संस्कृति एवं सनातन धर्म से प्रभावित होता है।

    संवाद सहयोगी, हरिद्वार: Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेला अधिष्ठान से जुड़े अधिकारियों ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के हरिधाम सनातन सेवा आश्रम ट्रस्ट पहुंचकर आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज से मुलाकात कर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर मंत्रणा की। चर्चा के दौरान आचार्य स्वामी बालकानंद गिरि ने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जो 12 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आयोजित होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कुंभ मेले की व्यवस्थाएं ऐतिहासिक होनी चाहिए, जो विश्व पटल पर भारत की एक अनोखी छटा बिखेर सके। स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन और संतों के समन्वय से कुंभ मेला दिव्य के साथ सुरक्षित रूप से संपन्न होगा। वहीं स्वामी सत्यानंद गिरि महाराज ने कहा कि विश्व धरोहर कुंभ मेला भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है। कुंभ मेले के आयोजन से पूरा विश्व भारत की संस्कृति एवं सनातन धर्म से प्रभावित होता है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु नागा संन्यासियों एवं तपस्वी संतों से आशीर्वाद लेकर अभिभूत होते हैं।

    यह भी पढ़ें- संत की कलम से : कुंभ स्नान जीवन को भवसागर से लगाता है पार- श्री महंत प्रेम पुरी महाराज

    इस दौरान कुंभ मेला सीओ प्रकाश देवली, स्पेशल ब्रांच सीओ सुनीता वर्मा, बैरागी कैंप सेक्टर की इंचार्ज भावना कैंथोला, स्वामी नत्थी नंद गिरि, आचार्य मनीष जोशी, स्वामी मोनू गिरि, आचार्य राजेश कृष्ण, स्वामी किशोर गिरि, स्वामी सुरेश पुरी, अशोक गोस्वामी, नंदकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले में अग्निशमन के लिहाज से किए गए चाक चौबंद इंतजाम, सात फायर स्टेशन तैयार, सात जल्द

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें