Roorkee में जारी है जातीय महापंचायतों का दौर, अब गुर्जर समाज ने 5 फरवरी का किया आह्वान
Roorkee News खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच शुरू हुआ विवाद अब जातीय महापंचायतों तक पहुंच गया है। गुर्जर समाज ने 5 फरवरी को लंढौरा महल में महापंचायत का ऐलान कर पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इससे पहले लक्सर में महापंचायत को लेकर बवाल हो चुका है। पुलिस पर पथराव हुआ था। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था।

जागरण संवाददाता, रुड़की । Roorkee News: एक सप्ताह पहले खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच शुरू हुआ विवाद अब जातीय महापंचायतों तक पहुंच गया है।
अब गुर्जर समाज ने पांच फरवरी को लंढौरा महल में महापंचायत का एलान कर पुलिस प्रशासन की परेशानी को बढ़ा दिया है। एक दिन पहले ही लक्सर में महापंचायत को लेकर बवाल हो चुका है। पुलिस पर पथराव हुआ। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था।
इंटरनेट मीडिया पर जुबानी जंग से शुरू हुआ विवाद
पिछले सप्ताह नगर निकायों की मतगणना के साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच इंटरनेट मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई थी। गणतंत्र दिवस के दिन पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक के गंगनहर किनारे स्थित आवास पर पहुंचकर फायरिंग कर दी थी। उनके समर्थकों को पीटा था।
इस मामले में पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। खानपुर विधायक उमेश कुमार को तो जमानत मिल गई थी। जबकि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में रोशनाबाद जेल में भेज दिया गया था।
29 जनवरी को गुर्जर समाज ने लक्सर में महापंचायत का एलान किया था। लेकिन बाद में पंचायत स्थगित कर दी गई। हालांकि हजारों की संख्या में उस दिन गुर्जर समाज के लोग चैंपियन के लंढौरा रंगमहल में पहुंच गए और बैठक की।
पुलिस पर हुआ पथराव
31 जनवरी को लक्सर में ही ब्राह्मण समाज की ओर से विधायक उमेश कुमार के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान बवाल हो गया। पुलिस पर पथराव हुआ। पुलिस ने लाठियां फटकारी। पुलिस ने विधायक उमेश कुमार समेत सैकड़ों लोगों पर मुकदमे दर्ज किए।
अब पूर्व विधायक चैंपियन के समर्थन में गुर्जर नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पांच फरवरी को महापंचायत का एलान किया है। साथ ही आरोप लगाया कि प्रशासन अपने वादे पर खरा नहीं उतरा है। इसलिए अब हर हाल में महापंचायत होगी और बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से गुर्जर समाज के लोग इस महापंचायत में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।