Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T-Series कैसेट के संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट से 85 लाख की धोखाधड़ी, हरिद्वार के पांच भाइयों ने किया नाक में दम

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 05:20 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट के साथ 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। हरिद्वार के पांच सगे भाइयों ने भूमि बेचने के नाम पर यह रकम हड़प ली। आरोप है कि समय नजदीक आने पर सभी भाई बैनामा करने के लिए टाल मटोल करते रहे। ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime News: टी सीरीज कंपनी के दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार। फाइल

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Crime News: टी सीरीज कंपनी के दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट से भूमि बेचने के नाम पर 85 लाख की रकम हड़प ली गई। ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने इस संबंध में पांच सगे भाइयों पर धोखाधड़ी सहित गंभीर आरोप लगाते हुए प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रस्ट को हरिद्वार में भूमि की थी तलाश

    एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दी गई शिकायत में गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट व्हाईट हाउस अंसारी रोड दरिया गंज नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश चंद्रा भट्ट निवासी सेक्टर-20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर ने बताया कि उनके ट्रस्ट को हरिद्वार में भूमि की तलाश थी।

    यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड के और दो शहरों में कूड़ा फैलाएगा उजियारा, बनेगी बिजली; 400 करोड़ रुपये आएगा खर्चा

    इस सिलसिले में उनकी मुलाकात मई 2022 कुलदीप सिंह, उसके भाई कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह, मलागार सिंह निवासीगण ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर उर्फ रानी माजरा पोस्ट शाहपुर शीतला खेडा से हुई थी। उन्होंने गांव में अपनी भूमि दिखाते हुए बेचने की बात कही थी।

    आरोप है कि उनका 6,19,36,100 रूपये में सौदा हो गया था। इस संबंध में एक इकरारनामा 24 मई व 16 जून 2022 को हरिद्वार तहसील में हुआ। उसके बाद उन्हें 85 लाख की रकम दे दी गई, तब भाइयों ने 30 सितंबर 2022 तक बैनामा कर देने की बात कही।

    सभी भाई बैनामा करने के लिए टाल मटोल करते रहे

    आरोप है कि समय नजदीक आने पर सभी भाई बैनामा करने के लिए टाल मटोल करते रहे। 16 अगस्त 2024 को वह ट्रस्ट के अधिकारी विनोद कुमार सिक्का के साथ पांचों भाइयों से संपर्क कर शेष बची रकम लेकर बैनामा करने की बात कही तब उन्होंने सीधे बैनामा करने से इंकार कर दिया ।

    अब महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्‍ली से देहरादून, सीएम धामी ने बताया क्‍यों है Delhi-Dehradun Expressway खास?

    उक्त संपत्ति को पूर्व में भी बेचा जा चुका है

    धमकी दी कि अब वह संपत्ति नहीं बेचेंगे, न ही उन्हें उनकी रकम वापस देंगे। आरोप है कि उक्त संपत्ति को पूर्व में भी बेचा जा चुका है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- मोनू या भीमसेन कौन है ये आदमी? कहानी बेहद दिलचस्‍प, जांच में उलझी दो राज्‍यों की पुलिस