Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोनू या भीमसेन कौन है ये आदमी? कहानी बेहद दिलचस्‍प, जांच में उलझी दो राज्‍यों की पुलिस

    Dehradun Crime देहरादून में मोनू शर्मा के नाम से रहने वाला युवक गाजियाबाद में भीम सिंह बन गया। दोनों राज्यों की पुलिस इस उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। मामले में रविवार गाजियाबाद पुलिस देहरादून पहुंची और लोहिया मोहल्ला पहुंचकर जानकारी जुटाई। देहरादून में एसएसपी अजय सिंह मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दी है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 01 Dec 2024 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    Dehradun Crime: अब गाजियाबाद में खुद को भीम सिंह बता रहा युवक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Crime: देहरादून में अपना नाम मोनू शर्मा और अब गाजियाबाद में खुद को भीम सिंह बताने वाले युवक के मामले में दोनों राज्यों की जांच शुरू कर दी है। रविवार गाजियाबाद पुलिस देहरादून पहुंची और लोहिया मोहल्ला पहुंचकर जानकारी जुटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपी

    वहीं देहरादून में एसएसपी अजय सिंह मामले की जांच एंटी  ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दी है। जुलाई महीने में एक युवक ने पुलिस को बताया कि वह घर के नजदीक भंडारा खाने गया था, इसी दौरान कुछ लोग उसे अपहरण करके राजस्थान ले गए।

    यह भी पढ़ें- ये है उत्‍तराखंड का शिमला, जहां बसे पंजाब प्रांत के मेहनतकश; बौद्धों का अहम पड़ाव भी रहा

    पुलिस ने जब जांच की तो पटेलनगर स्थित लोहियानगर से एक महिला आशा ने उसे अपना बेटा बताया। तब से वह लोहियानगर में रह रहा था और सब्जी मंडी में काम करने लगा।

    गाजियाबाद में पुलिस को देहरादून जैसी कहानी बताई

    21 नवम्बर को उसने कहा कि उसे यहां पर अच्छा वेतन नहीं मिल रहा है। इसलिए वह दिल्ली जा रहा है। दिल्ली पहुंचने से पहले ही उसने गाजियाबाद में पुलिस को देहरादून जैसी कहानी बताई। अब गाजियाबाद में लीलावती देवी ने उसे अपना बेटा भीम सिंह बताया है, जोकि कई साल पहले लापता हो गया था।

    गाजियाबाद से पुलिस टीम देहरादून पहुंची

    घटना की सत्यता के लिए रविवार दोपहर गाजियाबाद से पुलिस टीम देहरादून स्थित आशा शर्मा के घर पहुंची और जानकारी जुटाई।

    यह भी पढ़ें- 20 हजार करोड़ की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना हुई थी लॉन्‍च, लेकिन आठ साल बाद भी 'राम तेरी गंगा मैली'

    एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेक्टर प्रदीप पंत ने बताया उन्होंने भी घरवालों से बात की है।

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दो प्रदेशों का मामला है। ऐसे में जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपी गई है।

    तमंचे के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

    मंगलौर। गश्त के दौरान शक के आधार पर की गई वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ में गिरफ्तार किया गया है। मंगलौर कोतवाली की कस्बा लंढोरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान शनिवार की रात गश्त करते हुए मंगलौर लंढौरा मार्ग पर स्थित ईट भट्टे को जाने वाले मार्ग पर आने जाने वाले वाहन चालकों को रोककर चेकिंग कर रहे थे।

    तभी लंढौरा की ओर से बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर आ रहे एक युवक को रोककर बाइक के संबंध में आवश्यक कागजात दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन युवक कोई कागज नहीं दिखा पाया शक होने के बाद जब युवक की तलाशी ली गई तब उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ।

    पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम आदिल निवासी ग्राम शेरपुर खेलमऊ हाल निवास गाधारोना लंढोरा बताया। पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए तमंचे के साथ पकड़े गए आदिल का चालान कर दिया है।