फेसबुक पर हुई दोस्ती, प्रेमी से मिलने प्रेमिका पहुंची राजस्थान
ज्वालापुर निवासी एक युवती की राजस्थान के युवक से फेसबुक पर जान पहचान हो गई। युवती घर से भागकर प्रेमी के पास हनुमानगढ़ राजस्थान पहुंच गई, जहां उसने निकाह कर लिया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: ज्वालापुर निवासी एक युवती की राजस्थान के युवक से फेसबुक पर जान पहचान हो गई। दोनों के बीच प्यार हो गया। युवती घर से भागकर प्रेमी के पास हनुमानगढ़ राजस्थान पहुंच गई। जहां उसने निकाह कर लिया।
इसका पता चलने पर ज्वालापुर पुलिस राजस्थान पहुंची और युवती की तलाश की। प्रेमी के घर भी छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिली। इस पर पुलिस टीम खाली हाथ लौट आई। दारोगा गजेंद्र यादव ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान निवासी कमरुद्धीन ने बेटी की एक माह पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस उसी दिन से लापता युवती की तलाश कर रही थी। प्रेमी के परिजनों ने उसे कहीं छिपा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।