Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोन का दिलाने का दिया झांसा, आरोपितों ने ग्रामीण की आइडी पर ले लिया आइफोन; किस्त कटने का मैसेज आने पर उड़े होश

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 07:21 PM (IST)

    एक ग्रामीण को लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने उसकी आइडी पर आइफोन खरीद लिया। जब उसके फोन पर किस्त कटने का मैसेज आया, तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, रुड़की : एक ग्रामीण के साथ गांव के ही युवक ने लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की है। युवक ने ग्रामीण की आइडी पर 47 हजार रुपये का आइफोन ले लिया। किस्त कटने का मैसेज आने पर उसे इसका पता चला। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस इस मामले में एक दुकानदार से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरत थी 10 हजार रुपये की

    झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा हूण निवासी रोशन को 10 हजार रुपये के लोन की जरूरत थी। उसके पास गांव का ही एक युवक आया। युवक ने बताया कि वह उसे दस हजार रुपये का लोन दिला देगा।

    मोबाइल पर आया मैसेज

    युवक ने उसकी आइडी ले ली। साथ ही कुछ दिन बाद लोन मिलने की बात कही। इसी बीच ग्रामीण के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिससे पता चला दो नवंबर को उनके खाते से किस्त कटनी है।

    छानबीन की तो चला पता

    ग्रामीण ने इस बावत बेटे को यह मैसेज दिखाया। जिसके बाद बेटे ने छानबीन की तो पता चला कि उसके पिता की आइडी पर आइफोन लिया गया है। ग्रामीण ने अपने बेटे को बताया कि उसने गांव के एक युवक को अपनी आइडी दी थी।

    पुलिस से की शिकायत

    इसके बाद ग्रामीण ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ग्रामीण की आइडी पर लिया गया फोन युवक ने रुड़की के एक दुकानदार को बेच दिया है।

    आरोपित घर से फरार

    लोन का झांसा देकर ठगी करने वाला युवक घर से फरार है। पुलिस ने युवक से मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार से पूछताछ शुरू की है। उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- रुड़की के मंगलौर में शादी से पहले युवक ने मंगेतर से किया दुष्कर्म, इसके बाद विवाह करने से कर दिया इन्कार

    यह भी पढ़ें- Banke Bihari Mandir में सर्वे करेगी IIT रुड़की की टीम, भीड़ प्रबंधन के होंगे इंतजाम