Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी के लाखों रुपये लेकर संचालक फरार, पुलिस को दी तहरीर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 07:05 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में कमेटी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है।

    Hero Image
    कमेटी के लाखों रुपये लेकर संचालक फरार, पुलिस को दी तहरीर

    रुड़की, जेएनएन। कमेटी संचालक लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है। पीड़ितों ने इस बात की शिकायत गंगनहर कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    दरअसल, कृष्णा नगर निवासी कुछ लोग गंगनहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह को बताया कि गली नंबर 22 निवासी एक व्यक्ति ने कमेटी डाली हुई थी। वह हर माह कमेटी की किश्त जमा करते आ रहे थे। अबतक वो करीब 15 लाख रुपये जमा कर चुके हैं। हालांकि कमेटी संचालक बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह उसके घर जाते हैं तो वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिलती है। इसको लेकर वो बेहद परेशान हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर ने सभी को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। तहरीर देने वालों में विनोद कश्यप, ओम प्रकाश, सुधीर कुमार, सतीश सैनी, ओम प्रकाश कुकरेती, लाल सिंह, सुदीप रावत, जितेंद्र, सोभी और मोंटी सैनी शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: फ्लैट बेचने के नाम पर कारोबारी से 61.50 लाख की ठगी

    यह भी पढ़ें: बयान देने से बच रहा है मृत्युंजय मिश्रा का करीबी मृणाल धूलिया, जानिए पूरा मामला 

    यह भी पढ़ें: अमीरों को छात्रवृत्ति बांटने पर एसआइटी खामोश, जानिए वजह

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप