Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट बेचने के नाम पर कारोबारी से 61.50 लाख की ठगी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 06:01 PM (IST)

    देहरादून में एक कारोबारी से फ्लै ट के नाम पर 61.50 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फ्लैट बेचने के नाम पर कारोबारी से 61.50 लाख की ठगी

    देहरादून, जेएनएन। फ्लैट बेचने के नाम पर एक महिला समेत चार लोगों ने एक कारोबारी से 61.50 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    पुलिस के अनुसार, चरणजीत सिंह नागपाल निवासी लुनिया मोहल्ला और उनकी पत्नी जसवीर कौर नागपाल ने रूपा कपूर पत्नी कुणाल कपूर और कुणाल कपूर पुत्र अविनाश कपूर निवासी इंजीनियर्स एनक्लेव राजपुर रोड से 17 जून, 2014 को एक फ्लैट का सौदा किया। यह संपत्ति कांवली गांव में विजय पार्क के पास स्थित है। सौदा अविनाश कपूर और उसके पुत्र रोहन कपूर के समक्ष हुआ था। जिस पर चरणजीत ने 45 लाख रुपये रूपा और कुणाल को दे दिए। बाद में चरणजीत के अधिवक्ता ने दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि फ्लैट को रूपा और कुणाल ने दिनांक 13 अक्टूबर, 2017 को रणदीप बग्गा और पूनम चड्ढा निवासी रेसकोर्स को रजिस्ट्री कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दूसरा फ्लैट दिलाने का आश्वासन दिया गया।

    यह जाखन के भागीरथीपुरम में फेज वन में स्थित है। इसके लिए 34 लाख, 50 हजार रुपये में सौदा हुआ था, जिसमें 16 लाख 50 हजार रुपये अविनाश कपूर को दिए गए, जिसमें रोहन कपूर गवाह है। अविनाश कपूर ने रजिस्ट्री करनी थी, लेकिन इसी बीच सभी घर छोड़ कर फरार हो गए। एसएसआइ अशोक राठौर ने बताया कि आरोपित रूपा कपूर, कुणाल कपूर, अविनाश कपूर और रोहन कपूर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: बयान देने से बच रहा है मृत्युंजय मिश्रा का करीबी मृणाल धूलिया, जानिए पूरा मामला 

    यह भी पढ़ें: अमीरों को छात्रवृत्ति बांटने पर एसआइटी खामोश, जानिए वजह

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में मृत्युंजय मिश्रा की करीबी नूतन और शिल्पा गिरफ्तार

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप