Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: किसानों ने सीएम को गन्ना भेंटकर दी किसान पुत्र की उपाधि, धामी बोले- यूपी से अधिक रखा गन्ना मूल्य

    By Manish kumarEdited By: Sunil Negi
    Updated: Mon, 01 Dec 2025 05:56 PM (IST)

    हरिद्वार में किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गन्ना भेंट कर 'किसान पुत्र' की उपाधि से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश से अधिक गन्ने का मूल्य निर्धारित किया है। उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही।

    Hero Image

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार पहुंचने पर किसानों ने उन्हें गन्ना भेंटकर उनका स्वागत किया।

    जागरण संवाददता, हरिद्वार: गन्ने का मूल्य ऐतिहासिक तौर पर 30 रुपये बढ़ाकर 405 रुपये घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार पहुंचने पर किसानों के साथ विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, ब्लाक प्रमुखों, समितियों के पदाधिकारियों, सदस्यों, दर्जाधारियों ने भव्य स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों ने गन्ना भेंट करते हुए उन्हें किसान पुत्र की उपाधि से सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी तो तभी से निर्णय लिया था कि गन्ना मूल्य उत्तर प्रदेश से अधिक रखेंगे।

    गुरुकुल कांगड़ी विवि के खेल मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर उतरा। जहां पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे जनपद के किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूल मालाएं पहनाकर और गन्ना भेंटकर स्वागत किया।

    स्वागत से उत्साहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले दिनों हरिद्वार के किसान एवं जन प्रतिनिधि उनसे मिले और गन्ना मूल्य उत्तर प्रदेश से अधिक की मांग की।

    उन्होंने कहा कि मैं सैनिक और किसान परिवार में पैदा हुआ हूं, किसानों के बीच में परिश्रम करते हुए पसीना बहाते हुए आगे बढ़ा हूं, जब 2021 में मुझे प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी तो तभी से निर्णय लिया था कि उत्तर प्रदेश से गन्ना मूल्य अधिक रखेंगे। आप सभी की मांग और भावना के अनुसार, गन्ने का मूल्य 405 रुपये निर्धारण किया है।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे सीएम धामी, कहा- ' एबीवीपी ने हमेशा राष्ट्र प्रथम की भावना को किया मजबूत'

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड @25 लुकिंग बैक-लुकिंग फारवर्ड पुस्तक का मुख्यमंत्री धामी ने किया विमोचन