Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में ऐसी हालत में मिला लापता फैक्ट्री कर्मचारी, पुलिस रह गई सन्‍न; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 02:28 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News मेरठ में एक फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। कर्मचारी के दोस्तों ने ही शराब पिलाने के बहाने उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में छिपा दिया। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। तीसरे आरोपित की तलाश जारी है। एसएसपी ने सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी सहित पुलिस टीम को शाबाशी दी।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime News: आरोपितों की निशानदेही पर भेल के जंगल से शव भी बरामद। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Crime News: सिडकुल क्षेत्र से लापता फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। कर्मचारी के दोस्तों ने ही शराब पिलाने के बहाने उसकी हत्या की और शव को जंगल में छिपा दिया। पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव बरामद करते हुए गुत्थी को सुलझा लिया। फरार तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

    एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी सहित पुलिस टीम को शाबाशी दी है।  पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने 16 जनवरी को अपने भाई तेजपाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

    यह भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway पर 12 किमी लंबी एलिवेटेड रोड बनकर तैयार, सालभर से लटके फोरलेन का अड़ंगा भी दूर

    काल डिटेल निकाली और बैंक खाते की डिटेल चेक की

    पुलिस ने उसकी काल डिटेल निकाली और बैंक खाते की डिटेल चेक की गई। जिसके बाद अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने राहुल निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपित राहुल ने अपने साले मोहित व रोहित के साथ मिलकर हत्या की बात कुबूली।

    तेजपाल रखता था बुरी नजर

    एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि राहुल व तेजपाल सिडकुल की एक कंपनी में साथ काम करते थे। तेजपाल ब्याज पर पैसे चलाता था और राहुल समय पर उससे पैसे लेता रहता था। तेजपाल का उसके घर आना जाना लगा रहता था। राहुल का आरोप है कि तेजपाल उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। साथ ही, तेजपाल के पैसे पर भी राहुल की नजर थी।

    यह भी पढ़ें- Rare Planetary Parade: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होगी ग्रहों की परेड, एक सीध में नजर आएंगे छह ग्रह

    ईंट से हमलाकर कर दी हत्या

    उसने अपने रिश्ते के साले मोहित व रोहित निवासीगण गांव हलालपुर सहारनपुर हाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और शराब पीने बुलाया। ईंट से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को झाड़ियों से ढककर फरार हो गए।

    जंगल से शव बरामद

    मंगलवार को पुलिस ने आरोपित राहुल, उसके साले मोहित की निशानदेही पर वर्क्स हास्टल के ठीक सामने मजार के पास जंगल से शव भी बरामद कर लिया। बताया कि मौके से ईंट भी बरामद हुई है। फरार चल रहे रोहित की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई है।