राजाजी पार्क से निकलकर सड़क पर धमका हाथी, लगा जाम
हरिद्वार में एक हाथी ने लोगों की राह रोक दी। राजाजी नेशनल पार्क के जंगल से बाहर निकलकर यह हाथी भेल फाउंड्री गेट के पास सड़क पर पहुंच गया। इससे सड़क पर जाम लग गया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: राजाजी नेशनल पार्क के जंगल से एक हाथी भेल फाउंड्री गेट के पास सड़क पर पहुंच गया। हाथी को सड़क पर आते देख दोनों ओर से आने वाले वाहन जहां के तहां रुक गए। बाद में लोगों ने आग जलाकर और हल्ला मचाकर हाथी को जंगल में भगाया।
अभी तक हाथियों का झुंड पथरी व धनौरी आदि क्षेत्र में किसानों की फसल तहस-नहस कर रहे थे। अब हाथी दिन में ही आबादी क्षेत्र में आने लगे हैं। इससे लोगों में दहशत है।
पढ़ें-पथरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक, तहस-नहस की फसल
दोपहर करीब ढाई बजे भी भेल फाउंड्री गेट से लगे राजाजी नेशनल पार्क के जंगल से एक हाथी सड़क पर आ धमका। हाथी को सड़क पर आते देख यहां से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर झाड़ियां एकत्र की और उसमें आग लगाई। साथ ही हल्ला कर हाथी को भगाने का प्रयास किया।
पढ़ें:-हरिद्वार में किसान के पीछे दौड़े हाथी, भागकर बचाई जान
सूचना के मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हवाई फायरिंग भी की। तब हाथी को जंगल की ओर भाग गया। हरिद्वार रेंज के रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि जंगल से भटककर हाथी सड़क पर आ गया था।
पढ़ें-हाथी ने विवाह समारोह से लौट रहे ग्रामीणों को दौड़ाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।