Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की हालत गंभीर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jun 2019 08:33 PM (IST)

    भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद जमकर पथराव हुआ।

    भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की हालत गंभीर

    लक्सर, जेएनएन। खानपुर-ब्रहमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। पहले तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद जमकर पथराव हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां एक युवक की गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली के खानपुर-ब्रहमपुर गांव निवासी संजय पुत्र स्वर्गीय बाबूराम और विजय पुत्र राजपाल के बीच पिछले लंबे समय से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। ये मामला उपजिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है।

    रविवार को भी भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उनकी साथी मौके पर पहुंच गए और जमकर पथराव हुआ। मारपीट और पथराव में संजय पुत्र स्वर्गीय बाबूराम, संजो पत्नी स्वर्गीय बाबूराम, दीपक पुत्र स्वर्गीय वेदप्रकाश और मोनू पुत्र जयपाल घायल हो गए। किसी ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां संजय की हालत गंभीर को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। 

    यह भी पढ़ें: बहू ने सास-ससुर को पीटा, दंपती ने बताया जान को खतरा; पुलिस को सौंपी वीडियो

    यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों की गुंडागर्दी, चीता पुलिसकर्मी से मारपीट की; वर्दी भी फाड़ डाली

    यह भी पढ़ें: मेडिकल छात्र पर पुराने साथी ने किया एसिड अटैक, मुकदमा दर्ज

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप