Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिक टॉक पर अनुचित जाति की लड़कियों का बनाया वीडियो, फिर यूट्यूब पर डाला; हंगामा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 05:18 PM (IST)

    स्कूल जाती लड़कियों का टिक टॉक पर वीडियो बनाकर उसे फिर यूट्यूब पर डालने के मामले को लेकर गांव में जमकर हंगामा हुआ।

    Hero Image
    टिक टॉक पर अनुचित जाति की लड़कियों का बनाया वीडियो, फिर यूट्यूब पर डाला; हंगामा

    रुड़की, जेएनएन। एक गांव में अनुसूचित जाति की लड़कियों का दूसरे समुदाय के युवकों टिकटॉक पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल दिया, जिसे लेकर गांव में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपित को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की कुछ लड़कियां कुछ दिन पहले स्कूल जा रही थी।  इसी दौरान गांव के ही दूसरे समुदाय के तीन युवकों ने उनका वीडियो बना लिया। इस वीडियो की मदद से टिकटॉक पर गाने के साथ उसे यूट्यूब पर डाल दिया। रविवार की देर शाम कुछ लोगों ने यू-ट्यूब पर यह वीडियो देखा तो इसकी सूचना लड़कियों के परिजनों को दी।  

    जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। इस मामले को लेकर लड़कियों के परिजनों ने। रविवार की रात हंगामा कर दिया।  तनाव को देखते हुए किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी सूचना पर रात को सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो बनाने वाले एक आरोपित को हिरासत में ले लिया। जबकि दो अन्य युवक अभी फरार हैं। 

    पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं गांव में तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इंसपेक्टर अमरजीत ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को मिली है। एक आरोपित को हिरासत में लिया है। उन्होंने तनाव की बात से इनकार किया है। 

    यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण में मां और बेटा गिरफ्तार Dehradun News

    यह भी पढ़ें: युवती ने पीछा और छेड़छाड़ करने का किया विरोध, तो युवक ने दे डाली तेजाब डालने की धमकी

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के दोषी को सात साल की कठोर कारावास की सजा, जुर्माना भी

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप